ब्लिट्ज ब्यूरो
ग्रेटर नोएडा। डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर काॅरपोरेशन ऑफ इंडिया के वेस्टर्न कॉरिडोर पर चल रही ‘ट्रक ऑन ट्रेन’ (टीओटी) सेवा ने कारोबार को आसान बना दिया है। गुजरात से 12 घंटे में रेवाड़ी तक दूध पहुंच रहा है। पहले 30 से 35 घंटे तक का समय लगता था। एनसीआर की कंपनियां भी अपने उत्पाद ट्रक में भरकर ट्रेन से गुजरात भेज रही हैं। इनमें ऑटो मोबाइल और अन्य कंपनियां शामिल हैं।
डीएफसीसी भी ‘ट्रक ऑन ट्रेन’ सेवा से मालामाल हो रहा है। अब तक 94 करोड़ से अधिक का राजस्व मिल चुका है। डीएफसीसी का वेस्टर्न कॉरिडोर ग्रेटर नोएडा से मुंबई तक बन रहा है। डीएफसीसी ने हरियाणा के न्यू रेवाड़ी से गुजरात के पालनपुर तक ट्रक ऑन ट्रेन सेवा शुरू की है। इन माल गाड़ियों में ट्रक ट्रेन पर रखकर जा रहे हैं। इस सेवा से गुजरात के पालनपुर से ट्रकों में भरकर ट्रेन से न्यू रेवाड़ी तक दूध पहुंच रहा है और फिर वहां से हरियाणा में दूध कारोबार की बड़ी कंपनी के प्लॉट में जाता है।
एक ट्रेन में साढ़े सात लाख लीटर दूध आता है
अफसरों ने बताया कि एक ट्रेन में करीब 7.50 लाख लीटर दूध आता है। 30 हजार लीटर दूध के 25 टैंकर होते है। ट्रेन में 5 ओपन इंडेंट भी होते हैं जिस पर दूध के अलावा अन्य सामान के ट्रक जा सकते हैं। इन ओपन इंडेंट में एनसीआर से गुजरात सामान भेजा जा रहा है। कई ऑटो मोबाइल कंपनी अपने उत्पाद गुजरात भेज रही हैं। साथ ही नोएडा और ग्रेटर नोएडा की कंपनियों के उत्पाद भी गुजरात भेजे जा रहे हैं।
पसंद आ रही सेवा, बढ़ता जा रहा उपयोग
कारोबारियों को टीओटी सेवा काफी पसंद आ रही है। 2022-23 में जहां 71 ट्रिप में 1389 वैगन का उपयोग हुआ। 2024-25 में यह बढ़कर 18,309 पहुंच गया। जब मालगाड़ी के ट्रिप की संख्या 730 रही थी। इस साल इसमें इजाफा होने की उम्मीद है। राजस्व भी बढ़कर 48 करोड़ पहुंच गया है। डीएफसीसी को चार साल में 94 करोड़ का राजस्व मिला है।
न्यू मॉडिफाइड गुड्स से
भी भेज सकते हैं माल
डीएफसीसी ने ई-कॉमर्स कारोबार के लिए न्यू मॉडिफाइड गुड्स (एनएमजी) सेवा भी शुरू की है। इसमें कारोबारियों को गुड्स मालगाड़ियों का इंतजार नहीं करना होगा। उनको एक कंटेनर भेजना है जो माल गाड़ी में न्यू मॉडिफाइड गुड्स रैक जोड़कर सामान भेज सकते हैं।
यह सेवा पायलट प्रोजेक्ट के तहत हरियाणा के न्यू रेवाड़ी से बिहार के न्यू दीनदयाल उपाध्याय (डीडीयू) स्टेशन के बीच शुरू की गई थी। यह ग्रेटर नोएडा के न्यू बोड़ाकी स्टेशन से गुजरती है। ग्रेटर नोएडा में भी बुकिंग सेंटर बनाया जाएगा।
किस वर्ष कितना हुआ इस सेवा का उपयोग
वर्ष वैगन ट्रिप राजस्व
2021-22 3456 167 10.51 करोड़
2022-23 1389 71 04.40 करोड़
2023-24 11259 443 31.18 करोड़
2024-25 18309 730 48.35 करोड़
इतना है किराया
वजन की श्रेणी किराया
n0-25 टन 25,543
n25-45 टन 29,191
n45-58 टन 32,000
nखाली ट्रक 21,894































