ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई। किरण राव के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ ऑस्कर 2025 की दौड़ में शामिल हो गई है। फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने बताया कि फारेन फिल्म कैटिगरी में ‘लापता लेडीज’ देश का प्रतिनिधित्व करेगी। फेडरेशन के पास इस साल 29 फिल्मों की लिस्ट आई थी। बाजी देसी मिट्टी से उपजी कहानी ‘लापता लेडीज ने मारी है।
इस लिस्ट में बॉलीवुड की हिट फिल्म ‘एनिमल’, मलयालम की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता ‘अट्टम’ और कान फिल्म फेस्टिवल की विजेता ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ भी शामिल थीं। मार्च 2024 में रिलीज ‘लापता लेडीज’ का निर्माण किरण राव ने किया था।
फिल्म में नितांशी गोयल, प्रतिभा और स्पर्श श्रीवास्तव, रवि किशन, छाया कदम और गीता अग्रवाल हैं। किरण ने 2010 में फिल्म ‘धोबी घाट से निर्देशन की दुनिया में कदम रखा।
अब तक भारत की तरफ से ऑस्कर की फॉरेन फिल्म कैटिगरी में 3 फिल्में मदर इंडिया, सलाम बाम्बे और लगान नॉमिनेट की जा चुकी है, लेकिन किसी को अवॉर्ड नहीं मिल सका।
टीम के हार्डवर्क से मिला अचीवमेंट ः राव
किरण राव ने कहा, मैं बेहद सम्मानित और खुशी महसूस कर रही हूं। यह अचीवमेंट मेरी पूरी टीम के हार्डवर्क का रिजल्ट है, जिनके समर्पण और जुनून ने इस कहानी को जीवंत किया।
उम्मीद है फिल्म दुनियाभर के दर्शकों को भी पसंद आएगी। मैं सिलेक्शन कमेटी के उन सभी लोगों का धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने फिल्म पर भरोसा किया। मैं आमिर खान प्रोडक्शंस और जियो स्टूडियोज की भी शुक्रगुजार हूं।































