ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली बॉलीवुड के ‘डिस्को डांसर’ एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए इस साल प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से नवाज़ा जाएगा। सूचना-प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक पोस्ट में कहा, ‘मिथुन दा के शानदार सिनेमाई सफर ने पीढ़ियों को प्रेरित किया है।’
मिथुन को यह अवॉर्ड 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स सेरेमनी में दिया जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मिथुन एक कल्चरल आइकन हैं।’ वहीं, मिथुन ने कहा, ‘न तो मैं हंस सकता हूं और न रो सकता हूं। मैं कोलकाता के फुटपाथ से लड़कर इधर आया हूं, उस लड़के को इतना बड़ा सम्मान मिलेगा, मैं सोच भी नहीं सकता था।’
शानदार सफर
– मिथुन ने अब तक करीब 350 से भी अधिक फिल्मों में काम किया है।
– बेस्ट एक्टर का पहला राष्ट्रीय पुरस्कार डेब्यू फिल्म ‘मृगया’ के लिए
– बंगाली फिल्म ‘तहादेर कथा’ के लिए दूसरा राष्ट्रीय पुरस्कार
– तीसरा राष्ट्रीय पुरस्कार बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर ‘स्वामी विवेकानंद’ के लिए मिला































