ब्लिट्ज ब्यूरो
वियनतियाने। लाओस में 19वेंं ईस्ट एशिया समिट से इतर पीएम नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से भी संक्षिप्त बातचीत की। मोदी और ब्लिंकन के बीच बातचीत का ब्योरा नहीं मिल सका।
मोदी ने थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैतोंगटार्न शिनवात्रा और लाओस के प्रधानमंत्री सोनेक्से सिफंडन एवं राष्ट्रपति थोंग्लोउन सिसोउलिथ से भी मुलाकात की। शिनवात्रा के साथ पहली मुलाकात में दोनों देशों के बीच व्यापार संबंधों को सुधारने और सांस्कृतिक आदान दौरान अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ एपी प्रदान बढ़ाने पर चर्चा हुई।
लाओस के प्रधानमंत्री सिफंडन से मुलाकात में आर्थिक एवं रक्षा समेत प्रमुख क्षेत्रों में संबंधों को मजबूत बनाने पर विचार- विमर्श हुआ।
वार्ता के बाद दोनों नेताओं की उपस्थिति में रक्षा, प्रसारण, सीमा शुल्क सहयोग और मेकांग-गंगा सहयोग के तहत तीन त्वरित प्रभाव परियोजनाओं (क्यूआइपी) के क्षेत्र में समझौते किए गए। प्रधानमंत्री मोदी की दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल से भी मुलाकात हुई।