ब्लिट्ज ब्यूरो
मुरादाबाद। नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने कहा है कि शहर की सफाई में सुधार के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता में टॉप-3 में आने के लिए लक्ष्य निर्धारित करें। धन की कमी आड़े नहीं आएगी। वह सर्किट हाउस में नगरीय विकास विभाग की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने स्वच्छता सर्वेक्षण में देश में मुरादाबाद को दसवां स्थान मिलने पर नगर नगर आयुक्त, मेयर व महानगर वासियों को बधाई दी। यह प्रयास एक सामूहिक संकल्प और समर्पण का उत्कृष्ट उदाहरण है। उन्होंने कहा कि आउटर वार्डों में सड़कों के विस्तार, जलनिकासी की समस्याओं के स्थायी समाधान और शहर के समग्र इंफ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक बनाया जाएगा। बैठक में नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने उपलब्धियों का प्रस्तुतिकरण किया।
उन्होंने कहा कि इन नवाचारों ने न केवल शहर की छवि बदली है बल्कि जनभागीदारी, पर्यावरणीय संतुलन एवं सांस्कृतिक मूल्यों को भी मजबूत किया है। नगर विकास मंत्री ने नगर निगम की सभी पहलों की सराहना की। उन्होंने कहा कि मुरादाबाद की सफलता यह सिद्ध करती है कि जब शासन-प्रशासन और जनता मिलकर कार्य करते हैं तब कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं रहता।
प्रदेश के नगरीय निकायों को इससे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसुनवाई की व्यवस्था को और अधिक प्रभावी, पारदर्शी एवं संवेदनशील बनाया जाए ताकि इससे आमजन तक सरकार की योजनाओं का वास्तविक लाभ पहुंच सके। नगर निगम के पार्षद तुषार, विशाल गोलू ने भी सुझाव देने के साथ उपलब्धियां बताईं। अंत में नगर निगम मुरादाबाद को देश के स्वच्छतम तीन शहरों में स्थान बनाने के लिए सामूहिक संकल्प भी दिलाया। महापौर विनोद अग्रवाल, शहर विधायक रितेश गुप्ता, विधायक कुंदरकी ठाकुर रामवीर सिंह, एमएलसी गोपाल अंजान सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।





























