ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम यानी एमएसएमई ने बीते 15 महीने में 10 करोड़ के करीब रोजगार के अवसर सृजित किए गए हैं। सरकारी पोर्टल उद्यम के मुताबिक, पंजीकृत एमएसएमई की संख्या पिछले साल अगस्त में 2.33 करोड़ थी, जो अब 5.49 करोड़ हो गई है। इस अवधि में इन उद्यमों में नौकरियों की संख्या 13.15 करोड़ से बढ़कर 23.14 करोड़ हो गई है।
महिलाओं के लिए 5.23 करोड़ रोजगार के अवसर सृजित हुए। कुल रोजगार में उद्यम प्रमाणपत्र के जरिये पंजीकृत 2.38 करोड़ अनौपचारिक सूक्ष्म यूनिट्स ने 2.84 करोड़ रोजगार के अवसर पैदा किए।