ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। दिल्ली-मेरठ के बीच चलने वाली नमो भारत ट्रेन अब न्यू अशोक नगर से आगे यमुना को पार करके सराय काले खां तक जाने को तैयार है। आरआरटीएस के ट्रायल के बाद मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त ने इसपर परिचालन के लिए मंजूरी दे दी है। है। सूत्रों की मानें तो दिसंबर में ही इस कॉरिडोर पर यात्रियों के लिए परिचालन शुरू हो जाएगा। सराय काले खां दूसरा मल्टीमॉडल ट्रांजिट हब बनेगा, जहां से सभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट मोड उपलब्ध होंगे। यहां से अगला स्टेशन जंगपुरा होगा, जिस पर अभी काम चल रहा है।
दिल्ली से मेरठ के बीच नमो भारत ट्रेन का कुल 82.5 किलोमीटर का कॉरिडोर का निर्माण चल रहा है, जिसके पूरा होने के बाद दिल्ली से मेरठ के बीच सिर्फ 55-60 मिनट पर यात्रा पूरी हो सकेगी। वर्तमान में इस कॉरिडोर पर मेरठ साउथ से दिल्ली के न्यू अशोक नगर के बीच 55 किलोमीटर कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेन का परिचालन हो रहा है। इन दोनों स्टेशनों के बीच कुल 11 स्टेशन हैं।
दूसरा मल्टीमॉडल ट्रांजिट हब
नमो भारत ट्रेन का परिचालन सराय काले खां तक शुरू होने के बाद आनंद विहार के बाद यह दूसरा मल्टीमॉडल ट्रांजिट हब बनेगा, जहां रेलवे, मेट्रो, बस अड्डा के बाद अब नमो भारत ट्रेन की कनेक्टविटी एक जगह से मिलेगी। इससे यात्रियों को आगे की आवाजाही करना आसान होगा।
कब से होगा शुरू?
अब न्यू अशोक नगर से अगला स्टेशन सराय काले खां स्टेशन भी बनकर तैयार है। न्यू अशोक नगर से सराय काले खां के बीच कुल 5 किलोमीटर के इस हिस्से पर सुरक्षा जांच के साथ सीएमआरएस से ऑपरेशन की मंजूरी भी मिल चुकी है। सूत्रों की मानें तो दिसंबर के आखिरी हफ्ते में इसपर परिचालन शुरू हो सकता है।



























