ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में कांग्रेस को मिली करारी शिकस्त के बाद महाराष्ट्र कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन देखने को मिला है। राज्य में 103 सीटों पर उम्मीदवार उतारने वाली पार्टी केवल 15 सीटों पर ही जीत पाई।
महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष ने राज्य में पार्टी को मिली हार के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। नाना पटोले खुद भंडारा जिले के सकोली निर्वाचन क्षेत्र में अपनी सीट बमुश्किल बचा पाए, जहां उन्होंने सिर्फ 208 वोटों के मामूली अंतर से जीत दर्ज की।