ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (एनबीईएमएस) ने राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा सुपर स्पेशियलिटी (नीट एसएस 2025) परीक्षा को स्थगित कर दिया है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, नीट-एसएस परीक्षा अब अब 27 और 28 दिसंबर को आयोजित की जाएगी।
पहले यह परीक्षा 7 और 8 नवंबर को आयोजित होने वाली थी। इसे एनएमसी और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9 बजे से 11.30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक।
इसके अतिरिक्त, राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने मेडिकल कॉलेजों के लिए नीट एसएस 2024 के प्रवेश विवरण प्रस्तुत करने की समय सीमा बढ़ा दी थी। डॉक्टरेट ऑफ मेडिसिन (डीएम) और मास्टर ऑफ सर्जरी (एमसीएच) सुपर स्पेशियलिटी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए नीट एसएस परीक्षा आयोजित की जाती है।































