ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई। महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस की शिक्षिका रहीं सावित्री सुब्रमण्यम ने बताया कि लंबे कद के स्टूडेंट होने की वजह से वो हमेशा स्कूल में पीछे की बेंच पर बैठते थे। उन्होंने बताया कि वो बहुत संवेदनशील थे, हमेशा दूसरे जरूरतमंद छात्रों की मदद करते थे। शिक्षिका ने कहा कि कभी नहीं सोचा था कि फडणवीस एक अच्छे वक्ता बनेंगे, क्योंकि स्कूल के दिनों में उन्होंने कभी मंच पर प्रस्तुति नहीं दी।
शिक्षिका ने कहा कि फडणवीस एक ऐसे संवेदनशील, विनम्र और मददगार स्टूडेंट थे जिन्होंने कभी अपने परिवार की राजनीतिक पृष्ठभूमि को लेकर घमंड नहीं किया। छह बार के विधायक और नागपुर के सबसे युवा महापौर रहे फडणवीस ने शंकर नगर इलाके में मौजूद सरस्वती विद्यालय से स्कूली पढ़ाई की थी। कक्षा आठ से 10वीं तक फडणवीस की शिक्षिका रहीं सावित्री सुब्रमण्यम ने उनके स्कूल के दिनों को याद करते हुए बताया कि विनम्र, हंसमुख और संवेदनशील स्टूडेंट थे फडणवीस।
शिक्षिका ने फडणवीस के स्वभाव को याद करते हुए बताया वो पढ़ाई में औसत थे, लेकिन उन्होंने अच्छी तरह से पढ़ाई की। फडणवीस काफी लंबे थे इसीलिए वह क्लास में दूसरे स्टूडेंट्स के साथ पीछे की बेंच पर बैठते थे। शिक्षिका ने बताया कि देवेंद्र फडणवीस की क्लास में एक स्टूडेंट था जो पोलियोग्रस्त था। उस स्टूडेंट को घूमने-फिरने में दूसरों की मदद की जरूरत पड़ती थी। ऐसे में दूसरे स्टूडेंट्स के साथ फडणवीस भी उस छात्र की मदद करते थे।