ब्लिट्ज ब्यूरो
वाराणसी। काशी विश्वनाथ धाम में प्रसादम की नई व्यवस्था शुरू हुई है। चावल के आटे,बेलपत्र से बने लड्डू ने प्रसादम का रूप ले लिया है। स्कूल बनास डेयरी करेगा प्रसादम को तैयार।
नव प्रसादी को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रमाणीकरण से मंज़ूरी मिल गई है। काशी विश्वनाथ न्यास परिषद ने नव प्रसादम से संबंधित फैसला लिया है। शास्त्र सम्मत प्रसाद तैयार करवाया जा रहा है। काशी विश्वनाथ न्यास परिषद ने एक डेयरी को इसकी ज़िम्मेदारी सौंपी है।