ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। अर्थनेस्ट की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर निधि कर को ब्रिटिश संसद के हाउस ऑफ लॉर्ड्स में ‘वुमन एंटरप्रेन्योर अवार्ड इन सस्टेनेबिलिटी’ से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें एन्वायरमेंटल इनोवेशन और सस्टेनेबिलिटी में उनके योगदान के लिए दिया गया। वर्ल्ड लीडर्स कॉन्क्लेव एंड अवार्ड्स 2025 में निधि को यह सम्मान मिला।
डेविड चार्ल्स इवांस ने निधि को यह सम्मान प्रदान किया। इवांस एक ब्रिटिश बिजनेसमैन और पॉलिटिशियन हैं। साथ ही हाउस ऑफ लॉर्ड्स के सदस्य के रूप में वे लेबर पीयर के रूप में बैठते हैं।
निधि कर ने अर्थनेस्ट में बायोडिग्रेडेबल बायोबैग्स तैयार किए हैं, जो पारंपरिक प्लास्टिक बैग्स का इकोफ्रेंड्ली सॉल्यूशन हैं। साथ ही, ये ग्लोबल प्लास्टिक पॉल्यूशन से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
निधि न केवल सस्टेनेबिलिटी के सेक्टर में लीड कर रही हैं, बल्कि सामाजिक और मानवीय कामों में भी एक्टिव हैं। उन्होंने रनिंग वर्ल्ड कप 2021 में हिस्सा लेकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल किया। इससे होने वाली कमाई से यूनिसेफ को पोलियो वैक्सीन दान करने में मदद मिली। निधि के नेतृत्व में अर्थनेस्ट ने कई प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त किए हैं, जैसे कि ‘सस्टेनेबिलिटी अवार्ड’ और ‘बेस्ट न्यू बिजनेस’ का नेशनल अवॉर्ड।
दिल्ली यूनिवर्सिटी से बैचलर्स की पढ़ाई की
निधि का जन्म मार्च 1985 में हुआ। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी बैचलर्स की पढ़ाई की। अर्थनेस्ट में अपने कार्यकाल के दौरान, निधि ने कई सहयोगों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिसमें पाल्यूशन पार्क के साथ बायोडिग्रेडेबल बायोबैग्स पेश करने की एक महत्वपूर्ण पहल शामिल है।
भारत में 125 करोड़ रुपए इन्वेस्ट करेगी निधि की कंपनी
निधि की शादी अरुण कर से हुई है, जो एक मशहूर टेक्नोक्रेट और मिलिट्री वेटरन हैं। दोनों ने मिलकर नेस्ट ग्रुप की कंपनियों एक्सपर्टनेस्ट और अर्थनेस्ट को सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।
हाल ही में उन्होंने ओडिशा में 125 करोड़ रुपए के इन्वेस्टमेंट की घोषणा की। इससे नए स्टार्टअप्स, रोजगार के अवसर और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलने की संभावना है।
अन्य बिजनेस रोल
अर्थनेस्ट के अलावा, निधि नेस्ट ग्रुप की कई कंपनियों में डायरेक्टर के रूप में कार्यरत हैं। इनमें शामिल हैं:
एक्सपर्टनेस्ट लिमिटेड
18 मई, 2016 से डायरेक्टर के रूप में कार्यरत। यह एक मल्टीनेशनल डिजिटल और टेक्नोलॉजी इनोवेशन कंपनी है, जो आईटी और एन्वायरमेंटल सस्टेनेबिलिटी पर काम करती हैं।
एक्सपर्टनेस्ट प्रापर्टीज लिमिटेड
17 अगस्त, 2021 को डायेक्टर के रूप में नियुक्त। यह कंपनी रियल एस्टेट और प्रॉपर्टी इन्वेस्टमेंट से रिलेटेड काम करती है।
एंपायर प्रिमाइसिसिस लिमिटेड
8 जुलाई, 2022 से डायरेक्टर के रूप में कार्यरत। इस कंपनी में वे स्ट्रैटेजिक डिसीजन लेने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।