ब्लिट्ज ब्यूरो
हैदराबाद। गांव की रहने वाली एक लड़की ने तीन सरकारी नौकरियां हासिल कर ली हैं, जिसकी खूब चर्चा हो रही है। भोगी सम्मक्क ा तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडेम जिले में दम्मापेटा गांव की रहने वाली हैं। उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से यह उपलब्धि हासिल की। सम्मक्क ा का अगला लक्ष्य भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी बनने का है। इस ऊंचे लक्ष्य के साथ उनका प्रयास जारी है।
उन्होंने कहा, ‘मैंने घर पर रहते हुए तैयारी करके ये तीनों नौकरियां हासिल की हैं। किसी इंस्टीट्यूट से मैंने कोचिंग भी नहीं की। कई लोग ऐसा सोचते हैं कि सरकारी नौकरी पाने के लिए कोचिंग करना जरूरी है। मगर, ऐसा नहीं है। पढ़ाई जरूरी है और आप घर पर रहकर भी अच्छी तैयारी कर सकते हैं।’
घर पर चुना अलग कमरावहीं रहकर की पढ़ाई
भोगी सम्मक्क ा ने बताया कि उन्होंने अपने स्कूल की पढ़ाई सरकारी विद्यालय से पूरी की। इंटरमीडिएट और अंडरग्रेजुएट की पढ़ाई-लिखाई गांव के पास स्थित एक प्राइवेट कॉलेज से की। उन्होंने उस्मानिया यूनिवर्सिटी से अंग्रेजी में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। सम्मक्क ा ने कहा, ‘डिग्री हासिल करने के बाद मैं अपने गांव लौट आई। मैंने दादी के घर पर अपने लिए एक अलग कमरा चुना। इसी कमरे में रहते हुए मैंने अपनी तैयारी शुरू कर दी। मेहनत का फल मिला और इसकी मुझे बहुत खुशी है। मगर, मेरी मंजिल अभी दूर है जिसके लिए मैं पूरी मेहनत कर रही हूं। आईएएस ऑफिसर बनने के बाद ही मेरी तैयारी पूरी होगी।’