ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। राउज एवेन्यू कोर्ट ने नेशनल हेराल्ड से जुड़े पीएमएलए मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी द्वारा दायर चार्जशीट के बाद सुनवाई के लिए आरोपी सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य को नोटिस जारी किया है। इस मामले में अगली तारीख पर सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत अन्य आरोपियों को कोर्ट के सामने पेश होना पड़ेगा।
कोर्ट ने सैम पित्रोदा, सुमन दुबे, सुनील भंडारी, मेसर्स यंग इंडिया और मेसर्स डोटेक्स मर्केंडाइज प्राइवेट लिमिटेड को भी नोटिस दिया है। स्पेशल जज विशाल गोगने ने कहा, किसी भी स्तर पर बात सुने जाने का अधिकार निष्पक्ष सुनवाई में जान फूंकता है।
25 अप्रैल को कोर्ट ने कहा था- चार्जशीट में कुछ डॉक्यूमेंट्स गायब हैं, दाखिल करें। तब कोर्ट ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी को नोटिस जारी करने से इनकार कर दिया था। कोर्ट ने कहा था कि आरोपियों का पक्ष सुने बिना हम नोटिस जारी नहीं कर सकते।
स्पेशल जज विशाल गोगने ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की याचिका पर पहली सुनवाई की थी।