ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। जिस भर्ती का अभ्यर्थियों को लंबे समय से इंतजार है, वो इसी माह यानी जून में आने वाली है। जी हां, दिल्ली पुलिस की 2025 में निकलने वाली पहली सब इंस्पेक्टर भर्ती का नोटिफिकेशन एसएससी 16 जून को जारी करने की तैयारी में है। ऐसे में जो अभ्यर्थी दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर बनने का सपना देख रहे हैं, वो अभी से इस भर्ती के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दें। हाइट, शैक्षिक योग्यता और अन्य डिटेल्स देखना भी इसके लिए जरूरी है।
वैकेंसी कितनी होंगी?
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) के 2025-26 के संभावित नए वार्षिक कैलेंडर में दिल्ली पुलिस की भर्तियों का पूरा प्लान बताया गया है। दिल्ली पुलिस की इस साल 5 भर्ती आएंगी। इसमें सब इंस्पेक्टर से लेकर कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, ड्राइवर और अन्य भर्तियां शामिल हैं। दिल्ली पुलिस एसआई की भर्ती में पदों की बात करें तो सब इंस्पेक्टर के 200 से ज्यादा पदों वैकेंसी आ सकती हैं। हालांकि इसकी निश्चित संख्या भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से ही मालूम होगी।
दिल्ली पुलिस का फॉर्म कब निकलेगा?
दिल्ली पुलिस (सीएपीएफ) में सब इंस्पेक्टर भर्ती का विज्ञापन 16 जून को जारी होना संभावित है। नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर आवेदन भी शुरू हो जाएंगे। आवेदन की आखिरी तारीख 17 जुलाई बताई गई है। वहीं यह परीक्षा 1 सितंबर से 6 सितंबर तक ली जाएगी। हालांकि इन तारीखों में थोड़े से बदलाव भी हो सकते हैं।
योग्यता
भर्ती नोटिफिकेशन के मुताबिक दिल्ली पुलिस एसआई फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर की डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। जो अभ्यर्थी डिग्री कोर्स के अंतिम वर्ष में हैं, वो भी आवेदन करने के योग्य हैं। हालांकि उन्हें निर्धारित कटऑफ डेट तक शैक्षिक योग्यता पूरी करने का प्रमाण फाइनल (मार्कशीट/डिग्री) देना होगा।
फिजिकल कैसे होगा
पुरुष अभ्यर्थियों की हाइट 170 सेमी होनी चाहिए। वहीं छाती का माप 80 सेमी और फुलाने के बाद 85 सेमी होना चाहिए। महिला अभ्यर्थियों की लंबाई 157 सेमी होनी चाहिए। एसटी महिलाओं के लिए 154 सेमी हाइट तय की गई है। हाइट के मुताबिक वजन भी होना चाहिए। वहीं अभ्यर्थियों की आयुसीमा 20-25 वर्ष तक होनी चाहिए।































