ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) और वैश्विक बस सेवा प्रदाता फ्लिक्सबस नोएडा से आईजीआई एयरपोर्ट जाने वाले लोगों के लिए खुशखबरी लेकर आए हैं। दोनों के बीच एक महत्वपूर्ण साझेदारी में भारत की पहली लग्जरी शटल सर्विस शुरू की है। ये सर्विस इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल टी1 और टी3 को नोएडा व ग्रेटर नोएडा से जोड़ेग। यह सेवा 12 सितंबर से ही शुरू हो चुकी है। इसे टी3 और टी2 क्रॉसिंग एरिया से लॉन्च किया गया था। जीएमआर एयरो की डायल ने इस सर्विस को लोगों के समय और पैसे की बचत में कारगर बताया है।
रिपोर्ट की मानें तो सेवा की शुरुआत सुबह 4:00 बजे से शुरू हो कर रात 12:00 बजे तक चलेंगी। शटल सर्विस रोजाना हर तीन घंटे में उपलब्ध होगी। अगर किराये की बात की जाए तो सामान्य किराया मात्र 199 रुपये प्रति यात्री फिक्स किया गया है। वहीं, जीएमआर कर्मचारियों, हवाई अड्डे स्टाफ और विशेष आईडी धारकों के लिए तो काफी छूट है। उनके बस सर्विस के लिए केवल 100 रुपये देने होंगे।