ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। सोनल मानसिंह देश की एक ऐसी शास्त्रीय नृत्यांगना हैं जिन्होंने सफलता-लोकप्रियता ही नहीं, प्रतिष्ठा के कई नए आयाम बनाए हैं। अपने नृत्य कौशल से अपना और अपने देश का नाम विश्व भर में प्रसिद्ध कर चुकीं सोनल बहुमुखी प्रतिभा की धनी हैं। उन्होंने हाल ही में पत्रकारों से बातचीत के दौरान अभिनय क्षेत्र में भी अपनी प्रतिभा दिखाने, साबित करने की इच्छा जताई है।
पदमभूषण, पदमविभूषण जैसे शिखर सम्मानों से हो चुकीं विभूषित
अपनी अनुपम प्रतिभा के लिए नृत्य गुरु सोनल मानसिंह जहां पद्मभूषण और पद्मविभूषण जैसे शिखर सम्मानों से विभूषित हो चुकी हैं। वहीं संगीत नाटक अकादमी और कालीदास सम्मान जैसे अन्य बड़े पुरस्कारों से भी उन्हें नवाजा चुका है। इन पुरस्कारों के साथ अपनी कला के कारण ही सोनल मानसिंह को राष्ट्रपति ने राज्यसभा के लिए भी नामांकित किया।
कम नहीं हुआ जज्बा
अब सोनल मानसिंह 80 बरस की हो गयी हैं लेकिन उम्र की छाया उनके चेहरे पर दूर दूर तक नहीं। साथ ही आज भी कला और नृत्य के प्रति भी उनका जज्बा देखते ही बनता है। उनकी अलौकिक सुंदरता और प्रतिभा सभी को प्रभावित करती है। वह भरतनाट्यम और ओडिसी दोनों शास्त्रीय नृत्यों में पारंगत हैं। अभी तक हजारों लोग उनसे नृत्य सीख उनकी परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं।
अपनी नृत्य यात्रा सोनल ने 1960 में शुरू की थी। देश भर में तो उन्होंने अपने नृत्य से सभी को सम्मोहित किया ही, उधर दुनिया में कुछ ही ऐसे गिने चुने देश होंगे जहां सोनल के नृत्य की झंकार ना गूंजी हो। सोनल मानसिंह बताती हैं- नृत्य करते हुए मुझे आज 60 बरस से अधिक हो गए हैं। मैंने अपना पूरा जीवन नृत्य को समर्पित किया। इसके लिए मुझे कोई भी त्याग करना पड़ा तो मैंने किया। नृत्य ही मेरा जीवन रहा है। उस दौर में मेरे पास फिल्मों में काम करने के भी प्रस्ताव आए। यशराज फिल्म्स समेत कुछ 8-10 बार मुझे अलग अलग लोगों ने फिल्मों में अभिनय करने के प्रस्ताव दिए। पर मैंने कभी हां कहा ही नहीं। मुझे फिल्मों मे जाना ही नहीं था।
सोनल मानसिंह आगे कहती हैं कि फिल्मों में आपसे कहा जाता है कि ये भी करो वो भी करो, तो मैं वो सब नहीं करना चाहती थी। हम जानते ही हैं कि फिल्मों की एक अलग पूरी दुनिया है। अगर उस वक्त मैं वहां चली गई होती तो आज मैं ये नहीं होती। लेकिन अब लगता है कि एक दो अच्छी फिल्मों में अभिनय करके भी दिखा दूं कि अभिनय कौशल भी है मेरे अंदर। इसलिए अब अगर कोई अच्छा प्रस्ताव आएगा तो मैं जरूर करना चाहूंगी।































