ब्लिट्ज ब्यूरो
कानपुर। कोलकाता में लगी 28वीं नेशनल रक्षा प्रदर्शनी में ऑर्डिनेंस इक्विपमेंट फैक्ट्री के उत्पादों को सशस्त्र बलों ने खूब सराहा। 21 से 25 अगस्त तक चली इस डिफेंस एक्सपो में टूप कंफर्ट्स लिमिटेड के उत्पादों की प्रदर्शनी का उद्घाटन ओईएफ कानपुर के महाप्रबंधक डॉ. अनिल रंगा ने किया। ओईएफ में बने बूट, डफल ट्रॉली बैग समेत जवानों की जरूरतों के लिए बने उत्पाद सेना, नेवी और एयरफोर्स के अफसरों को खूब पसंद आए और उनके बारे में जानकारी हासिल की गई। डिफेंस एक्सपो के जरिये टीसीएल को बड़े ऑर्डर सशस्त्र बलों से मिलने की उम्मीद है। रक्षा प्रदर्शनी में ओईएफ कानपुर समेत ओईएफ हजरतपुर, ओसीएफ शाहजहांपुर, ओसीएफ अवॉडी में बने उत्पादों की भी प्रदर्शनी लगी।