ब्लिट्ज ब्यूरो
पटना। बिहार की राजधानी पटना से भोजपुर होते हुए सासाराम तक बनने वाले फोरलेन हाइवे को ओमान की गल्फ इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी बनाएगी। बिहार में दरभंगा के बाद यह दूसरा एक्सेस कंट्रोल्ड (गति नियंत्रित) नेशनल हाइवे होगा। इस सड़क की लंबाई 120 किलोमीटर है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण इसका निर्माण कर रहा है। एजेंसी को अब सिर्फ फाइनेंशियल क्लोजर रिपोर्ट दिखाना है। इसके बाद निर्माण कार्य शुरू कर देगी। एक से दो महीने यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इस एक्सेस कंट्रोल्ड सड़क के बनने से पटना से सासाराम तक का सफर 4 घंटे के बदले दो घंटे में पूरा होगा।
यह पूरा प्रोजेक्ट दो चरणों में पूरा होगा। पहले चरण में पटना से भोजपुर तक 46 किलोमीटर लंबे एनएच का निर्माण होगा। दूसरे भाग में आरा से सासाराम तक 74 किलोमीटर लंबी सड़क बनेगी। इससे पटना से सासाराम और शाहाबाद के अन्य इलाकों तक आना-जाना आसान हो जाएगा। अरवल जिले में जाने के लिए इसका इस्तेमाल होगा। जीटी रोड से कनेक्टिविटी से पटना से बनारस या उससे आगे आने-जाने का नया विकल्प मिलेगा।
अभी सासाराम से पटना के बीच सफर स्टेट हाइवे-2 और स्टेट हाइवे-81 से पूरा होता है। लेकिन नए फोरलेन एक्सेस कंट्रोल्ड हाइवे का काम पूरा होने के बाद इन दोनों शहरों के बीच की 120 किलोमीटर की दूरी महज दो घंटे में पूरी होगी।