ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ के 119वें एपिसोड में स्पेस सेक्टर और नारी शक्ति का जिक्र किया। उन्होंने कहा- हर तरफ चैंपियंस ट्रॉफी और क्रिकेट का माहौल है। क्रिकेट में सेंचुरी का महत्व क्या होता है ये सब जानते हैं। भारत ने स्पेस में जो सेंचुरी लगाई है, उसका अलग महत्व है। इसरो की सफलता का दायरा बढ़ा है।
नारी शक्ति पर बात करते हुए मोदी ने कहा- हमारी संस्कृति में बेटियों का सम्मान सर्वोपरि रहा है। इस बार महिला दिवस पर मैं एक नई पहल करने जा रहा हूं। 8 मार्च को मैं अपने सोशल मीडिया अकाउंट जैसे X, इंस्टाग्राम के अकाउंट्स देश की कुछ इंस्पायरिंग वुमेन को एक दिन के लिए सौंपने जा रहा हूं।
प्रधानमंत्री ने अपने 30 मिनट के प्रोग्राम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, खेलो इंडिया, वन्य जीव और फिटनेस जैसे मुद्दों पर भी बात की। बता दें कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम का प्रसारण हर माह के अंतिम रविवार को होता है। पिछले महीने 26 जनवरी की वजह से पीएम का 118 वां प्रोग्राम एक हफ्ते पहले प्रसारित हुआ था।
‘मन की बात’ के खास बिंदु
स्पेस सेक्टर : पीएम मोदी बोले, आज मैं आप सबसे क्रिकेट नहीं, बल्कि भारत ने स्पेस में जो शानदार सेंचुरी बनाई है, उसकी बात करने वाला हूं। पिछले महीने देशवासी इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (इसरो) के 100वें रॉकेट की लॉन्चिंग के साक्षी बने हैं। यह केवल एक नंबर नहीं है, बल्कि इससे स्पेस साइंस में नित नई ऊंचाइयों को छूने के हमारे संकल्प का भी पता चलता है।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस : एक और क्षेत्र है, जिसमें भारत तेजी से अपनी मजबूत पहचान बना रहा है- यह क्षेत्र है एआई यानि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस। हाल ही में मैं एआई के एक बड़े सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पेरिस गया था। वहां दुनिया ने इस सेक्टर में भारत की प्रगति की खूब सराहना की। तेलंगाना में आदिलाबाद के सरकारी स्कूल के एक टीचर थोडासम कैलाश जी हैं। डिजिटल म्यूजिक में उनकी दिलचस्पी ट्राइबल लैंग्वेज को बचाने का काम कर रही है। उन्होंने एआई टूल की मदद से कोलामी भाषा में गाना कंपोज किया। वे एआई का उपयोग कोलामी के अलावा अन्य भाषाओं के गीत तैयार करने में लगे हैं।
नारी शक्ति : हमारी संस्कृति में बेटियों का सम्मान सर्वोपरि रहा है। देश की मातृ-शक्ति ने हमारे स्वतंत्रता संग्राम और संविधान के निर्माण में भी बड़ी भूमिका निभाई है। इस बार महिला दिवस पर मैं एक ऐसी पहल करने जा रहा हूं, जो हमारी नारी-शक्ति को समर्पित होगी। पीएम मोदी ने अपनी पहल में शामिल होने के बारे में कहा कि यदि आप (महिलाएं) चाहती हैं कि ये अवसर आपको मिले, तो नमो एप पर बनाए गए विशेष फोरम के माध्यम से इस प्रयोग का हिस्सा बनें और मेरे X और इंस्टाग्राम अकाउंट से पूरी दुनिया तक अपनी बात पहुंचाएं। तो आइए इस बार महिला दिवस पर हम सब मिलकर अदम्य नारी-शक्ति को सेलिब्रेट करें, सम्मान करें, नमन करें।
खेलो इंडिया : हमारे बहुत से खिलाड़ी ‘खेलो-इंडिया’ अभियान की देन हैं। हिमाचल प्रदेश के सावन बरवाल, महाराष्ट्र के किरण मात्रे, तेजस शिरसे या आंध्र प्रदेश की ज्योति याराजी, सबने देश को नई उम्मीदें दी हैं। उत्तर प्रदेश के जैवलिन थ्रोअर सचिन यादव और हरियाणा की हाई जंपर पूजा और कर्नाटक की स्विमर निधि सिन्धु ने देशवासियों का दिल जीता। इस बार के राष्ट्रीय खेलों में टीनएज चैंपियंस का नंबर हैरान करने वाला है।
वन्य जीव : एशियाटिक लॉयन, हंगूल, पिग्मी होग्स में क्या समानता है? इसका जवाब है कि ये सब दुनिया में कहीं और नहीं, केवल हमारे देश में ही पाए जाते हैं। मध्य भारत में कई जन जातियां बाघेश्वर की पूजा करती हैं। महाराष्ट्र में वाघोबा के पूजन की परंपरा रही है। भगवान अयप्पा का भी बाघ से गहरा नाता है। सुंदरवन में बोनबीबी की पूजा होती है जिनकी सवारी बाघ है। केरल के पुलिकली जैसे कई कल्चरल डांस हैं जो नेचर के साथ जुड़े हुए हैं।
फिटनेस : एक फिट और स्वस्थ भारत बनने के लिए हमें ओबेसिटी (मोटापा) की समस्या से निपटना ही होगा। एक स्टडी के मुताबिक, आज हर आठ में से एक व्यक्ति मोटापे की समस्या से परेशान है। बीते सालों में मोटापे के मामले दोगुने हो गए हैं, लेकिन इससे भी ज्यादा चिंता की बात यह है कि बच्चों में भी मोटापे की समस्या चार गुना बढ़ गई है। इसलिए, आप तय कर लीजिए कि हर महीने 10% कम तेल उपयोग करेंगे।
संविधान दिवस और महाकुंभ का जिक्र
117वां एपिसोड 29 दिसंबर को प्रसारित हुआ था। तब पीएम मोदी ने संविधान दिवस और महाकुंभ का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था कि जब हम कुंभ में भाग लें, तो समाज में विभाजन और नफरत की भावना को खत्म करने का संकल्प लें।
116वें एपिसोड में डिजिटल अरेस्ट
पीएम मोदी ने मन की बात के 116वें एपिसोड में नेशनल कैडेट कोर, स्वामी विवेकानंद की जयंती और युवा दिवस पर, युवाओं के सोशल वर्क, देश में चल रहे लाइब्रेरी इनीशिएटिव और कचरे से कंचन इनीशिएटिव पर चर्चा की। पीएम ने कहा- हमें बार-बार लोगों को समझाना होगा कि सरकार में डिजिटल अरेस्ट का कोई प्रावधान नहीं है।