गुलशन वर्मा
नई दिल्ली। एशिया कप में भारत की जीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लिए गौरव का क्षण बताया है। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए इस जीत को ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ा है। भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर जीत दर्ज की है। भारत पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहा और खिताब अपने नाम किया।
भारत की खिताबी जीत के बाद पीएम मोदी ने लिखा, ‘खेल के मैदान पर भी ऑपरेशन सिंदूर। यहां भी नतीजा वही- भारत जीता। हमारे क्रिकेटरों को इसके लिए बधाई।’ पीएम मोदी का यह ट्वीट एक 1.09 लाख बार रिपोस्ट किया गया तथा 2.77 करोड़ बार देखा गया। 4.36 लाख लोगों ने इसे लाइक किया तथा 25 हजार ने प्रतिक्रिया दी।
मालूम हो कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर नाम से सैन्य अभियान चलाया था और सीमा पार जाकर आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। भारत की इस कार्रवाई में 100 से अधिक आतंकी मारे गए थे।
भारत ने रणभूमि के बाद क्रिकेट के मैदान पर भी अपना दम दिखाया और पाकिस्तान टीम को तीन बार टूर्नामेंट में पटखनी दी।
तिलक-कुलदीप बने मैच के हीरो
मैच की बात करें तो भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया और इस टीम के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाई। भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। भारत ने कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी की मदद से पाकिस्तान की पारी 19.1 ओवर में 146 रन पर ढेर कर दी। लक्ष्य का पीछा करते हुए तिलक ने 53 गेंदों पर तीन चौकों और चार छक्क ों की मदद से नाबाद 69 रन बनाए जिसके दम पर भारत ने 19.4 ओवर में पांच विकेट पर 150 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। भारतीय टीम ने 2023 में वनडे प्रारूप के बाद 2025 में टी20 प्रारूप का एशिया कप जीत लिया है। भारत के लिए जीत का चौका रिंकू सिंह ने लगाया। रिंकू के चौका लगाते ही ड्रेसिंग रूम में भारतीय सदस्य और मैदान पर दर्शक खुशी से झूम उठे।
टीम इंडिया ने जीते सभी अवॉर्ड्स, पाक के खाते में ‘निल बटे सन्नाटा’
हर फील्ड में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के बल पर भारतीय खिलाड़ियों ने एशिया कप 2025 के सभी व्यक्तिगत अवॉर्ड जीत लिए। एक भी पाकिस्तानी खिलाड़ी अवॉर्ड अपने नाम नहीं कर पाया।
शिवम दुबे को गेम चेंजर अवॉर्ड मिला। वहीं तिलक वर्मा को सबसे ज्यादा छक्के का अवॉर्ड मिला और साथ ही वह ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ भी रहे। एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा 17 विकेट कुलदीप यादव ने झटके। कुलदीप को ‘मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर’ का अवॉर्ड मिला। अभिषेक शर्मा ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुने गए। उन्हें ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये की कार भी मिली।
गेम चेंजर- शिवम दुबे- 3500 डॉलर
सबसे ज्यादा छक्के – तिलक वर्मा- 3500 डॉलर
प्लेयर ऑफ द फाइनल- तिलक वर्मा- 5000 डॉलर
मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर- कुलदीप यादव- 15000 डॉलर
प्लेयर ऑफ द सीरीज- अभिषेक शर्मा- 15000 डॉलर