ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। आयुध निर्माण मेडक ने जूनियर मैनेजर समेत अनेक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट avnl.co.in पर जाना होगा। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर है।
किन-किन पदों पर कितनी भर्ती निकली है-
1. जूनियर मैनेजर- 50 पद
2. डिप्लोमा टेक्नीशियन- 21 पद
3. असिस्टेंट- 11 पद
4. जूनियर असिस्टेंट- 4 पद
योग्यता-
1. सभी पदों के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है, इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़े।
2. उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए।
3. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में राहत दी जाएगी।
एप्लीकेशन फीस- सभी उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 300 रुपये की नॉन- रिफंडेबल फीस जमा करनी होगी। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, एक्स-सर्विसमैन और महिला उम्मीदवारों को आवेदन के लिए कोई फीस जमा नहीं करनी होगी।
सैलरी- उम्मीदवारों को विभिन्न पदों पर हर महीने कितनी सैलरी दी जाएगी।
1. जूनियर मैनेजर (कॉन्ट्रैक्ट)- 30,000 रुपये
2. डिप्लोमा टेक्नीशियन (कॉन्ट्रैक्ट)- 23,000 रुपये
3. असिस्टेंट (कॉन्ट्रैक्ट)- 23,000 रुपये
4. जूनियर असिस्टेंट (कॉन्ट्रैक्ट)- 21,000 रुपये
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में योग्यता और शैक्षणिक योग्यता जरूर चेक करें।
ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।