ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। भारत के स्टार बिलियर्ड्स प्लेयर पंकज आडवाणी ने दोहा में आईबीएसएफ विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप में ऐतिहासिक 28वां खिताब जीता है। उन्होंने इंग्लैंड के रॉबर्ट हाल को 4-2 से हराकर यह उपलब्धि अपने नाम की। पंकज की इस ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है।
उन्होंने कहा कि पंकज आडवाणी की उपलब्धि भावी खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, शानदार उपलब्धि। आपको बधाई। आपकी प्रतिबद्धता, लगन और समर्पण बेहतरीन है। आपने समय समय पर दिखाया है कि उत्कृष्टता क्या होती है। आपकी सफलता से भावी खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलती रहेगी।
‘मुकाबला आसान नहीं था’
आडवाणी ने पहला विश्व खिताब 2016 में जीता था। कोरोना महामारी के दौरान 2020 और 2021 में विश्व चैंपियनशिप नहीं हुई थी। पंकज आडवाणी ने 151-94, 151-0, 150-84, 74-151, 6-154, 152-46 से जीत दर्ज की। यह लगातार सातवीं बार है जब पकंज यह खिताब अपने नाम करने में सफल रहे हैं। जीत के बाद पंकज आडवाणी ने कहा, विश्व बिलियर्ड्स खिताब बार-बार जीतकर अच्छा लगता है। यह मुकाबला हालांकि आसान नहीं था। प्रतिस्पर्धा काफी कठिन थी।