ब्लिट्ज ब्यूरो
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। रीट 2025 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 16 दिसंबर 2024 से शुरू हो गई और 15 जनवरी 2025 को समाप्त हो जाएगी। आवेदन करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट rajasthan.rajeduboard .gov.in पर जाना होगा।
रीट परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया गया है, जिसके अनुसार अब से अभ्यर्थियों को परीक्षा में एक प्रश्न का उत्तर चुनने के लिए चार नहीं बल्कि पांच विकल्प दिए जाएंगे। रीट परीक्षा पैटर्न में दूसरा बड़ा बदलाव यह किया गया है कि अब से उम्मीदवारों के किसी प्रश्न का उत्तर चिन्हित नहीं करने पर भी नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। इसका मतलब यह है कि अगर आपको किसी प्रश्न का जवाब नहीं पता है और आपने दिए गए विकल्पों में से एक विकल्प को नहीं चिन्हित किया है तो आपके अंक काट लिए जाएंगे।
रीट परीक्षा में 5 विकल्प दिए जाएंगे-
इस बार रीट 2025 परीक्षा में अभ्यर्थियों को 5 विकल्प दिए जाएंगे, जिसका मतलब है कि अगर कोई अभ्यर्थी किसी प्रश्न का जवाब नहीं देता है तो उसे 5वां विकल्प चुनना होगा। ऐसा नहीं करने पर नेगेटिव मार्किंग की जाएगी और अंक कट जाएंगे। इसके साथ ही अगर किसी अभ्यर्थी ने 10 फीसदी से ज्यादा सवालों के उत्तर में 5 में से एक भी विकल्प नहीं चुना है तो उस अभ्यर्थी को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
रीट परीक्षा पास करना, उन सभी अभ्यर्थियों के लिए जरूरी है जो राजस्थान में सरकारी टीचर बनना चाहते हैं। ये परीक्षा राजस्थान में शिक्षक भर्ती के लिए जरूरी योग्यता है। हालांकि आपको बता दें कि सिर्फ रीट परीक्षा पास करने से नौकरी नहीं मिलती है और न ही यह परीक्षा अभ्यर्थियों को नौकरी की गारंटी देती है।
रीट परीक्षा का आयोजन दो लेवल में किया जाता है। लेवल-1 (कक्षा 1 से 5) और लेवल-2 (कक्षा 6 से 8) के लिए ग्रेड III शिक्षकों के रूप में चयन के लिए आयोजित की जाती है। रीट परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को राजस्थान शिक्षक पात्रता सर्टिफिकेट दिया जाता है। यह सर्टिफिकेट पहले तीन साल के लिए मान्य होता था, पर 2022 से इसे आजीवन के लिए मान्य कर दिया गया है।