ब्लिट्ज ब्यूरो
कैलिफोर्निया। दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2025 की घोषणा हो गई है। 82वें गोल्ड ग्लोब अवॉर्ड में सबसे ज्यादा नॉमिनेशन के साथ (कुल 10) ‘एमिलिया पेरेज’ आगे रहीं, अन्य नॉमिनेशन में ‘द बियर’, ‘शोगुन’, ‘विकेड’ और ‘चैलेंजर्स’ शामिल रहे। भारत की एकमात्र आस पायल कपाड़िया की ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ अवॉर्ड जीतने से चूक गई । इसकी जगह बेस्ट नॉन इंग्लिश फिल्म कैटेगरी में ‘एमिलिया पेरेज’ ने ट्रॉफी जीती है।
‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ को बेस्ट फिल्म (नॉन इंग्लिश) और बेस्ट डायरेक्टर की कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था।
बेस्ट फिल्म कैटेगरी में फ्रांस की फिल्म एमिलिया पेरेज ने अवॉर्ड जीता। वहीं, बेस्ट डायरेक्टर का गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड डायरेक्टर ब्रेडी कॉर्बेट को फिल्म ‘द ब्रूटलिस्ट’ के लिए मिला।
गोल्डन ग्लोब में बेस्ट डायरेक्टर के लिए नॉमिनेट होने वाली पायल कपाड़िया पहली भारतीय महिला रहीं।
‘ऑल वी इमेजिन एड लाइट’ भले ही गोल्डन ग्लोब जीतने से चूक गई, लेकिन इस फिल्म को इसी साल मई में कान्स फिल्म फेस्टिवल में ग्रैंड प्रिक्स पुरस्कार मिल चुका है। बेस्ट फिल्म (नॉन इंग्लिश) कैटेगरी में ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ के अलावा एमिलिया पेरेज, द गर्ल विद द नीडल, आई एम स्टिल हेयर, द सीड ऑफ द सेक्रेड फिग एंड वर्मिग्लो जैसी फिल्में भी शामिल थीं।
क्या है ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ की कहानी
पायल कपाड़िया की फिल्म एक नर्स की जिंदगी पर आधारित है। इस फिल्म में नर्स बनीं लीड किरदार का नाम प्रभा है। फिल्म की कहानी उसी के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है। प्रभा अपने पति से काफी समय से अलग रह रही होती है। अचानक उसे एक दिन अपने पति का दिया एक गिफ्ट मिलता है। यहीं से उसकी पूरी जिंदगी बदल जाती है और उसका पूरा जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है।
2023 में आरआरआर के गाने को मिला था अवॉर्ड
इस साल की तरह पिछले साल भी भारत को गोल्डन ग्लोब में कोई अवॉर्ड नहीं मिल सका। हालांकि साल 2023 में एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के गाने ‘नाटू नाटू’ को बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में अवॉर्ड मिला था।
गोल्डन ग्लोब 2025 के विनर्स की लिस्ट
बेस्ट सपोर्टिंग फीमेल एक्टर टेलीविजन – जेसिका गनिंग, बेबी रेनडियर
बेस्ट सपोर्टिंग मेल एक्टर टेलीविजन – तदानोबू असनो, शोगुन
बेस्ट मेल एक्टर टेलीविजन – हिरोयुकी सानदा, शोगुन
बेस्ट मेल एक्टर सपोर्टिंग रोल फिल्म – किरन कल्किन, ए रियल पेन
बेस्ट फीमेल एक्टर टेलीविजन सीरीज – जीन स्मार्ट, हैक्स
बेस्ट मेल एक्टर टेलीविजन सीरीज – जेरेमी एलन व्हाइट, द बियर
बेस्ट फीमेल एक्टर सपोर्टिंग रोल फिल्म – जो सलदाना, एमिलिया पेरेज
बेस्ट स्टैंडअप कॉमेडी टेलीविजन – अली वोंग, अली वोंग: सिंगल लेडी
बेस्ट स्क्रीनप्ले – पीटर स्ट्रॉघन, कॉन्क्लेव
सिनेमैटिक और बॉक्स ऑफिस अचीवमेंट – विक्ड
बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग: फिल्म – एल माल, एमिलिया पेरेज
बेस्ट ओरिजिनल स्कोर – चैलेंजर्स
बेस्ट डायरेक्टर: फिल्म – ब्रैडी कॉर्बेट, द ब्रुटलिस्ट
बेस्ट फिल्म एनिमेटेड – फ्लो
बेस्ट मेल एक्टर फिल्म – सेबेस्टियन स्टेन, ए डिफरेंट मैन
बेस्ट फीमेल एक्टर फिल्म – डेमी मूर, द सब्सटेंस
बेस्ट फीमेल एक्टर टेलीविजन लिमिटेड सीरीज – फोस्टर, ट्रू डिटेक्टिव: नाइट कंट्री
बेस्ट मेल एक्टर टेलीविजन लिमिटेड सीरीज – कॉलिन फैरेल, द पेंगुइन
बेस्ट फिल्म नॉन – इंग्लिश लैंग्वेज – एमिलिया पेरेज।