ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने नीट पीजी परीक्षा प्रक्रिया की पारदर्शिता को लेकर दायर याचिकाओं पर सुनवाई के लिए 3 अगस्त की तारीख तय की है। ये याचिकाएं खासकर उत्तर कुंजी और मूल्यांकन प्रक्रिया को सार्वजनिक करने की मांग से जुड़ी हैं।
न्यायमूर्ति के विनोद चंद्रन और न्यायमूर्ति एनवी अंजारिया की पीठ ने इस मुद्दे से जुड़ी याचिकाओं पर संक्षिप्त सुनवाई की और अगली तारीख तय की।
दायर याचिकाओं में से एक याचिका अधिवक्ता तन्वी दुबे के माध्यम से दायर की गई है, जिसमें नीट पीजी परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (एनबीई) की मूल्यांकन प्रणाली को अपारदर्शी बताया गया है। इस याचिका में कई अहम मांगें रखी गई हैं। प्रमुख मांग यह है कि •परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र और उत्तर कुंजी उपलब्ध कराई जाए।































