ब्लिट्ज ब्यूरो
लखनऊ। सीएम योगी ने कहा है कि उनकी सरकार के आठ साल में राज में वन क्षेत्र 9 प्रतिशत से बढ़कर 10 प्रतिशत हो गया है।
मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों से किसानों को अपने खेतों की मेड़ों पर बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण करने के लिए प्रोत्साहित करने को कहा। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से उन्हें कार्बन क्रेडिट योजना के तहत लाभ प्राप्त करने में मदद मिलेगी। सीएम योगी ने कहा कि कार्बन क्रेडिट प्रणाली के तहत किसानों को सर्वे के बाद 5 डॉलर मिलेंगे।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ग्राम प्रधानों, महापौरों, जिला पंचायत अध्यक्षों की बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सात मंडलों में किसानों को इस वर्ष कार्बन क्रेडिट के रूप में लगभग 42 लाख रुपये मिलने वाले हैं।
कुपोषित परिवारों को सहजन के पौधे वितरित किए जा रहे
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2070 तक जीरो कार्बन उत्सर्जन हासिल करने का लक्ष्य रखा है। सीएम के अनुसार पिछले साल कार्बन क्रेडिट के रूप में किसानों को 32.80 लाख रुपये का भुगतान किया गया था और इस साल देवीपाटन, अयोध्या, झांसी, मिर्जापुर, कानपुर, वाराणसी और अलीगढ़ मंडलों के किसानों को 42.20 लाख रुपये दिए जाने हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कार्यक्रम के तहत कुपोषित परिवारों को सहजन के पौधे वितरित किए जा रहे।
पौधे लगाने में शीर्ष पर सोनभद्र
लखनऊ। पौधरोपण में सोनभद्र जिला टॉप पर रहा। वहां सर्वाधिक 1 करोड़ 58 लाख 88 हजार 285 पौधे लगाए गए। दूसरे स्थान पर झांसी रहा जहां 99 लाख 51 हजार 686 पौधे लगे जबकि 96 लाख 75 हजार 100 पौधों के साथ लखीमपुर खीरी तीसरे स्थान पर रहा। जालौन चौथे और मीरजापुर पांचवें पायदान पर रहा। प्रदेश में सर्वाधिक 4.45 करोड़ से अधिक संख्या के साथ सर्वाधिक शीशम के पौधे लगाए गए। दूसरे नंबर पर सागौन और तीसरे पर जामुन के पौधे रोपे गए।





























