ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। दिल्ली की सीमा रेखा गुप्ता, भाजपा प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा एवं दिल्ली के बीजेपी विधायकों, सांसदों से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें संगठन, सरकार और विधायक का महत्व समझाया। सभी बातों को बताने के लिए पीएम ने अलग-अलग अपने जीवन के संदर्भों का उल्लेख किया।
प्रधानमंत्री ने विधायकों को स्पष्ट संदेश दिया कि अपने क्षेत्र में सरकारी अधिकारियों से बेवजह न उलझें। अधिकारी वह वर्ग होता है जिनके साथ मिलकर चलने की जरूरत है। आप जितना अधिकारियों के साथ मिलकर काम करेंगे, उतना आप फायदे में रहेंगे।
उन्होंने साफ कहा कि अधिकारियों को सस्पेंड करके या डरा कर धमका कर कुछ भी हासिल नहीं हो सकता। इसके साथ ही उन्होंने विधायकों को इस बात की हिदायत भी दी की ट्रांसफर पोस्टिंग के कामों से अपने आप को दूर रखें।
प्रधानमंत्री ने कहा कि किसी एक मुद्दे को उठाइए और उसी के आधार पर अपनी छवि को जनता के बीच बेहतर बनाने की कोशिश कीजिए। उन्होंने उदाहरण के तौर पर केंद्रीय मंत्री डॉ मनसुख मांडविया का जिक्र किया। रविवार को साइकिल से वह चलते हैं उन्होंने साइकिल द्वारा एक पहचान बना ली है जिससे स्वास्थ्य के साथ पर्यावरण पर भी अच्छा असर होगा।































