ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। केंद्र सरकार जल्द ही पीएम इन्टर्नशिप स्कीम 2.0 लॉन्च करने जा रही है। कॉरपोरेट मामलों का मंत्रालय जल्द ही दूसरा राउंड शुरू करने जा रहा है। देश के युवाओं को टॉप कंपनियों में काम का असली अनुभव दिलाने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना चला रखी है। यह योजना युवाओं का न सिर्फ अपना कौशल विकास करने का मौका दे रही है बल्कि इसके जरिए भविष्य में उनके लिए रोजगार की संभावनाएं भी बढ़ सकती हैं।
पीएम इंटर्नशिप योजना क्या है?
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना केंद्र सरकार की एक सराहनीय पहल है। इसके जरिए युवाओं को देश की टॉप-500 कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका देना है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को काम का असली अनुभव प्रदान करना है ताकि वे व्यावहारिक जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना करना सीख सकें। इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि 5 साल के भीतर 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप दी जाए।
पीएम इंटर्नशिप के फायदे
कॉलेज-यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों को इंटर्नशिप का मौका मिलेगा
इंटर्नशिप पूरी करने के बाद सर्टिफिकेट भी मिलेगा
मंत्रालय, सरकारी विभाग और प्राइवेट कंपनियों में काम करने का अनुभव मिलेगा
युवाओं के पास नौकरी के बेहतर विकल्प तैयार होंगे
हर महीने काम करने के बदले पैसा मिलेगा
सरकार की अन्य योजना पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना का लाभ भी मिलेगा
कितना पैसा मिलता है?
6000 रुपये एकमुश्त मिलेंगे ज्वाइनिंग के समक्ष
5000 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से 12 महीने तक स्टाईफंड मिलेगा।
4500 रुपये हर महीने सरकार की ओर से इंटर्न के खाते में आएंगे।
500 रुपये कंपनियां अपने सीएस फंड से रिलीज करेंगी
आवेदन कैसे करें?
स्टेप-1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://pminternship.mca.gov.in/login/ पर जाएं
यहां आपको Register Now या Youth Registration पर क्लिक करना है।
अब मोबाइल नंबर लिखें, Consent पर टिक करें और Submit कर दें
अब अपना नया पासवर्ड बनाएं और Confirm करें
अपनी प्रोफाइल में मांगी गई सभी जानकारियों को भरें
इसमें आपको शैक्षिक योग्यता, बैंक खाता नंबर वगैरह सब पूछा जाएगा
स्टेप-2
लॉगिन करते ही प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के आवेदन का डैशबोर्ड खुल जाएगा
अपनी प्रोफाइल को पूरा करने के लिए My Current Status पर क्लिक करें
अब आपको ई- केवाईसी करना होगा। यह आप आधार नंबर या डिजिलाकर के माध्यम से कर सकते हैं।
आधार से ई- केवाईसी करने के लिए आधार नंबर लिखें और Consent पर टिक करें और Captcha डालें
Send OTP पर क्लिक करें और आधार लिंक मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को एंटर करें
अब वेरीफाई एंड प्रोसीड पर क्लिक करें, आपकी ई- केवाईसी पूरी हो गई है
स्टेप -3
अब डैशबोर्ड में Internship Opportunity पर क्लिक करें।
ध्यान रहे कि आप अधिकतम 5 इंटर्नशिप योजनाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं
अब Apply for Internship पर क्लिक करें
हालांकि आखिरी तारीख से पहले आप इसमें बदलाव कर सकते हैं
ये स्कीम आपको आपकी लोकेशन के हिसाब से दिखाएगी।
अब जिस इंटर्नशिप के लिए अप्लाई करना है, उस पर क्लिक करें
अब पूछे गए सवालों के जवाब दें और अप्लाई पर क्लिक कर दें। सेल्फ डिक्लेरेशन को ध्यान से पढ़ें और उसी हिसाब से टिक करें। सभी शर्तों पर खरे उतरने के बाद ही आपको मौका मिलेगा।
योजना के लिए पात्रता
आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए
आवेदन की अंतिम तारीख तक उम्र 21 से 24 साल के भीतर हो
आप कहीं नौकरी न कर रहे हों या फिर रेगुलर पढ़ाई न कर रहे हों
ऑनलाइन या ओपन लर्निंग से पढ़ने वाले अप्लाई कर सकते हैं
आवेदक के परिवार की सालाना कमाई 8 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए
आवेदक खुद या माता-पिता या पति-पत्नी में से कोई सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए।
आवेदक के पास इनमें से कोई एक सर्टिफिकेट, डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए।
सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट
हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट
आईटीआई का डिप्लोमा या पॉलिटेक्निक का डिप्लोमा
ग्रेजुएशन डिग्री (बीए/बीकाम/ बीसीए /बीबीए/ बीबीएस, एममबीए