ब्लिट्ज ब्यूरो
दुर्गापुर/मोतिहारी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में घुसपैठियों का मुद्दा उठाते हुए सत्ताधारी टीएमसी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा- मैं दुर्गापुर की धरती से साफ-साफ बताना चाहता हूं कि जो भारत का नागरिक नहीं है और घुसपैठ करके आया है, उस पर संविधान के तहत कार्रवाई जारी रहेगी।
प्रधानमंत्री ने टीएमसी पर घुसपैठ को बढ़ावा देने, हिंसा भड़काने और बंगाल के युवाओं को उनके गृह राज्य से बाहर निकालने का आरोप भी लगाया। मोदी ने ममता बनर्जी का नाम लिए बिना उनकी पार्टी पर बंगाल के विकास और सुरक्षा की कीमत पर वोट बैंक की राजनीति को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल में करीब 5400 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की शुरुआत की।
विकास को प्राथमिकता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मोतिहारी में जनसभा को संबोधित करते हुए राजद और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हर पिछड़ा एनडीए सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि पिछड़ा क्षेत्र हो या पिछड़ा वर्ग, इनके लिए निरंतर काम सरकार की नीति और निर्णयों में शामिल है।
प्रधानमंत्री ने सूबे को सात हजार करोड़ से अधिक की योजनाएं दी। मोदी ने कहा कि दशकों तक देश में सौ से ज्यादा जिलों को पिछड़ा कहकर छोड़ दिया गया। हमने आकांक्षी जिला बनाकर इन्हें प्राथमिकता दी। सीमावर्ती गांवों को आखिरी गांव कहकर छोड़
दिया गया था। हमने इन्हें पहला गांव कहकर उनके विकास को प्राथमिकता दी।
योजनाओं से मदद
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, दो दिन पहले प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना को मंजूरी मिली है। इसके तहत कृषि में पिछड़े सौ जिलों को चिह्नित कर किसानों को मदद दी जाएगी। इसका सीधा लाभ बिहार समेत देश के करीब पौने दो करोड़ किसानों को मिलेगा।
बिहार बढ़ेगा, तभी देश विकसित होगा
नौजवानों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार बढ़ेगा, तभी देश आगे बढ़ेगा। बिहार तब बढ़ेगा, जब यहां का युवा आगे बढ़ेगा। बिहार के नौजवानों को यहीं रोजगार के ज्यादा से ज्यादा मौके मिले, इसके लिए यहां तेजी से काम हुआ है। नीतीश सरकार ने लाखों युवाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ सरकार में नियुक्ति दी है। नीतीश कुमार ने नौजवानों को रोजगार के लिए भी नए निश्चय लिए है। केंद्र सरकार कंधे से कंधा मिलाकर उनका साथ दे रही है।
प्रधानमंत्री ने कहा, जैसे दुनिया में, पूर्वी देश विकास की दौड़ में आगे जा रहे हैं, वैसे ही भारत में यह दौर पूर्वी राज्यों का है। हमारा संकल्प है कि जैसे पश्चिमी भारत में मुंबई है, वैसे ही पूरब में मोतीहारी का नाम हो। जैसे अवसर गुरुग्राम में है, वैसे गयाजी में भी बने।
नक्सलवाद का अंत जल्द
मोदी ने कहा, बीते वर्षों में बिहार में नक्सलवाद पर प्रहार हुआ। उसका बड़ा लाभ युवाओं को मिला। चंपारण, औरंगाबाद, गयाजी, जमुई की वर्षों तक पीछे रखने वाला नक्सलवाद आज अंतिम सांसे गिन रहा है।































