ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई। आईएनएस (इंडियन न्यूजपेपर सोसाइटी) के पूर्व प्रेसीडेंट एवं ब्लिट्ज इंडिया समूह के एडिटोरियल बोर्ड के चेयरमैन राकेश शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि विकास के लिए राजनीति भी जरूरी है। विकास तभी होता है जब देश में स्थायित्व हो।
उन्होंने कहा कि देश में कुछ ऐसे तत्व भी हैं जो भारत को पीछे ले जाना चाहते हैं। ऐसे तत्वों को बेनकाब करने की सख्त जरूरत है। हर देशवासी भारत को विकसित देश के रूप में देखना चाहता है। विकसित भारत का लक्ष्य हासिल करने के लिए हम सबको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत करने चाहिए। उनका विजन व लक्ष्य एकदम स्पष्ट है कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है। देश को हर क्षेत्र में उन्नति पथ पर आगे बढ़ना है।