ब्लिट्ज ब्यूरो
प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ वालों के लिए अच्छी खबर है। जिले में एक नई आवासीय योजना शुरू होने जा रही है। इसका उद्देश्य क्षेत्र में समग्र विकास को बढ़ावा देना, स्थानीय लोगों के लिए आवासीय अवसर सृजित करना है।
विकास और अवसर
इस आवासीय योजना से प्रतापगढ़ जिले में नई आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। स्थानीय लोगों के लिए रोजगार और व्यवसाय के अवसर सृजित होंगे। योजना क्षेत्र के बुनियादी ढांचे, आवास और सामाजिक सुविधाओं को बेहतर बनाएगी।
भूमि अधिग्रहण खर्च
प्रस्तावित आवासीय योजना के लिए कुल 1234 करोड़ रुपये भूमि अधिग्रहण पर खर्च किए जाएंगे। भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखी जाएगी और प्रभावित लोगों को उचित मुआवजा दिया जाएगा।
परिषद की स्वीकृति
उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद ने प्रतापगढ़ जिले में कटरा रोड पर नई आवासीय योजना के लिए सहमति जताई है। परिषद ने अधिनियम 1965 की धारा 31(1) के अनुसार आवश्यक भूमि अधिग्रहण और आबादी की भूमि छोड़ने के प्रस्ताव को मंजूरी दी।
भूमि का विवरण
योजना के लिए ग्राम टेउंगा, भूमियामऊ, बडनपुर और जहनईपुर की भूमि को शामिल किया गया है। इसमें ग्राम सभा की 13.4478 हेक्टेयर भूमि और 6.6590 हेक्टेयर आबादी शामिल है। किसानों की कुल भूमि 153.6177 हेक्टेयर है। इस भूमि के सही उपयोग व समुचित योजना के तहत आवासीय परियोजना को विकसित किया जाएगा।
सर्वेक्षण का निष्कर्ष
स्थल पर किए गए सर्वेक्षण में 11 हेक्टेयर भूमि पर आबादी और लोगों के कब्जे पाए गए हैं। परिषद ने इस भूमि को छोड़ने का निर्णय लिया है। इसके अलावा, 141 हेक्टेयर भूमि पर आवासीय योजना लागू की जाएगी। इससे परियोजना प्रभावी ढंग से लागू होगी और स्थानीय लोगों के अधिकारों की रक्षा भी सुनिश्चित होगी।































