ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। जीएसटी दरों में कटौती का लाभ सोमवार से निम्न मध्य वर्ग, किसान और उद्यमियों को मिलना शुरू हो गया। रसोई में इस्तेमाल होने वाले सामान से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स, दवाइयां और उपकरणों से लेकर वाहन तक लगभग 375 वस्तुएं सस्ती हो गईं। उद्यमियों, खासकर छोटे उद्यमियों के लिए जीएसटी का पंजीकरण कराने से लेकर रिफंड पाने की प्रक्रिया आसान होगी।
सरकार ने करीब 375 वस्तुओं और सेवाओं पर जीएसटी दरों में कटौती की है। नई दरें लागू हो चुकी हैं। दोपहिया वाहनों से लेकर कारों की कीमतों में कटौती का लाभ नवरात्रि के पहले दिन से मिलना शुरू गया। इसको लेकर पहले से ऑटोमोबाइल कंपनियों द्वारा घोषणा की जा चुकी है। वहीं, पानी की बोतल से लेकर दूध के दामों में कंपनियों की तरफ से कटौती का एलान पहले से किया जा चुका है। इससे त्योहारी सीजन में बड़ी खरीदारी होने की उम्मीद है। कटौती का लाभ लोगों को मिले, इसके लिए विभाग ने व्यापक इंतजाम किए हैं। बच्चों के डायपर, दूध की बोतल, बेबी नैपकिन पर दरें 5 फीसदी कम होकर 12 फीसदी हो गई हैं। 48 डायपर वाले पैक की कीमत 12 फीसदी जीएसटी के साथ 600 रुपये तक है। एक किलो घी खरीदने पर 40 रुपये तक हो जाएगी।
5 फीसदी के स्लैब वाली वस्तुएं अन्य वस्तुएं
मक्खन, घी, बटर ऑयल, चीज, सूखे मेवे और फल, अन्य सूखे मेवे, चीनी से बनी मिठाई (जैसे टॉफी, कैंडी, लॉलीपॉप), पास्ता, नमकीन स्नैक्स, जैम, फलों की प्यूरी और पेस्ट, नारियल पानी, सॉस, मिक्स्ड मसाले, मस्टर्ड आटा, टोमैटो सीस, सोया सॉस, मेयोनेज, नमकीन, भुजिया, मिक्सचर, चबेना इत्यादि।