ब्लिट्ज ब्यूरो
जार्ज टाउन। वैश्विक समुदाय की असाधारण सेवा के लिए गुयाना और डोमिनिका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने सर्वोच्च सम्मान से नवाजा है। गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मो. इरफान अली ने भारत- कैरिकॉम शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी को ‘द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस ‘से सम्मानित किया।
यह पुरस्कार पाने वाले पीएम मोदी चौथे विदेशी नेता हैं। वहीं, डोमिनिका की राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन ने विशेष रूप से कोरोना महामारी के दौरान मदद के लिए उन्हें ‘डोमिनिका अवॉर्ड ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया।
पीएम मोदी का यह 18वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है। उन्होंने इसे भारतवासियों के साथ इन देशों के साथ गहरे ऐतिहासिक व सांस्कृतिक संबंधों को समर्पित किया।