ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई। उर्वशी रौतेला ने न्यू ईयर पर कोलकाता में परफॉर्मेंस के लिए भारी भरकम फीस वसूल कर रिकॉर्ड बनाया है। वह न्यू ईयर पर अपनी परफॉर्मेंस पर सबसे अधिक फीस पाने वाली सबसे कम उम्र की कलाकार बन चुकी हैं। उनके सोशल मीडिया पर 100 मिलियन से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स हैं।
उर्वशी ने कोलकाता में ‘स्त्री 2’ के तमन्ना भाटिया के सॉन्ग पर परफॉर्म किया। चर्चा है कि प्री-न्यू ईयर परफॉर्मेंस के लिए उर्वशी ने 7 करोड़ रुपये की तगड़ी फीस वसूली है।
इंस्टाग्राम फोर्ब्स रिच लिस्ट में सबसे कम उम्र की भारतीय सिलेब्रिटीज की लिस्ट में उनका नाम शामिल है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, उर्वशी ने इस परफॉर्मेंस के लिए 7 करोड़ रुपये फीस ली है जबकि तमन्ना को इस गाने के लिए 1 करोड़ रुपये ही मिले थे।
वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्वशी रौतेला फिलहाल अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स जैसे कि नंदमुरी बालकृष्ण और बॉबी देओल के साथ ‘एनबीके 109’ उर्फ ‘डाकू महाराज’, कमल हासन और शंकर के साथ ‘इंडियन 2’, आफताब शिवदासानी और जस्सी गिल के साथ ‘कसूर’ और कई फिल्मों में काम कर रही हैं।
कई बड़े प्रोजेक्ट
उर्वशी रौतेला के पास अन्य बड़े प्रोजेक्ट भी हैं जैसे अक्षय कुमार के साथ ‘वेलकम 3’, सनी देओल और संजय दत्त के साथ ‘बाप’ (हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर एक्सपेंडेबल्स का रीमेक), रणदीप हुड्डा के साथ ‘इंस्पेक्टर अविनाश 2’, ‘ब्लैक रोज’ जैसी फिल्में हैं। इन सबके अलावा उर्वशी रौतेला एक इंटरनेशनल म्यूजिक वीडियो में भी नजर आएंगी। उर्वशी अपकमिंग बायोपिक में परवीन बाबी की भूमिका भी निभाने जा रही हैं।