ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (आईबीपीएस) ने देश भर के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) में क्लर्क और पीओ के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। कुल 13217 वैकेंसी निकली हैं। इसमें रीजनल रूरल बैंक आरआरबी में मल्टीपर्पज ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) के 7972 पद हैं। वहीं ऑफिसर स्केल-। के 3007 और ऑफिसर स्केल-III के 199 पद हैं एवं अन्य पद ऑफिसर स्केल-।। के हैं। 1 सितंबर से इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन और फीस भुगतान की अंतिम तिथि 21 सितंबर है। प्रीलिम्स एग्जाम का आयोजन नवंबर में किया जाएगा।
महत्वपूर्ण तारीखें
1. रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि- 1 सितंबर
2. रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि- 21 सितंबर
3. फीस भुगतान की अवधि- 1 सितंबर से 21 सितंबर
4. एप्लीकेशन फॉर्म एडिट विंडो- रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि के बाद
5. प्रीलिम्स परीक्षा- नवंबर
6. प्रीलिम्स रिजल्ट- दिसंबर 2025/जनवरी 2026
7. मेंस परीक्षा- दिसंबर 2025/ फरवरी 2026
पद और योग्यता –
मल्टीपर्पज ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) – 7972 पद
योग्यता – किसी भी विषय से ग्रेजुएशन।
ऑफिसर स्केल-1 – 3907 पद
योग्यता – किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन।
जनरल बैंकिंग ऑफिसर (मैनेजर) स्केल II- 854 पद
योग्यता – कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन। व दो साल का अनुभव।
आईटी ऑफिसर स्केल-II- 87 पद
योग्यता – इलेक्ट्रॉनिक्स / संचार / कंप्यूटर विज्ञान / सूचना प्रौद्योगिकी में 50% अंकों के साथ स्नातक डिग्री और 1 वर्ष का कार्य अनुभव।
सीए ऑफिसर स्केल-II- 69 पद योग्यता – आईसीएआई से सीए परीक्षा पास तथा सीए के रूप में एक वर्ष का अनुभव।
लॉ ऑफिसर स्केल-II -48 पद
योग्यता – 50 फीसदी अंकों के साथ कानून में लॉ डिग्री (एलएलबी) और 2 वर्ष का वकालत का अनुभव
ट्रेजरी मैनेजर स्केल-II- 16 पद
योग्यता – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से वित्त में सीए या एमबीए एवं 1 वर्ष का अनुभव।
एमबीए फाइनेंस मार्केटिंग ऑफिसर स
्केल-II- 15 पद
योग्यता – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मार्केटिंग में एमबीए एवं 1 वर्ष का अनुभव।
एमबीए मार्केटिंग एग्रीकल्चर ऑफिसर
स्केल-11- 50 पद
योग्यता – कृषि/बागवानी/डेयरी/पशु/पशु चिकित्सा विज्ञान/इंजीनियरिंग/मत्स्यपालन में स्नातक डिग्री के साथ 2 वर्ष का अनुभव।
ऑफिसर स्केल-III – 199पद
योग्यता – न्यूनतम 50% अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री और न्यूनतम 5 वर्ष का कार्य अनुभव।
आयु सीमा
ऑफिस असिस्टेंट – 18-28 वर्ष
ऑफिसर स्केल ।-18-30 वर्ष
ऑफिसर स्केल ।। – 21-32 वर्ष
ऑफिसर स्केल III – 21-40 वर्ष
आवेदन शुल्क
एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 175 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा।
अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 850 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा।
चयन प्रक्रिया
ऑफिसर स्केल-। : प्रीलिम्स एग्जाम, मेन एग्जाम, इंटरव्यू
ऑफिस असिस्टेंट : प्रीलिम्स एग्जाम, मेन एग्जाम ।
ऑफिसर स्केल -।। और III : लिखित परीक्षा, इंटरव्यू।