ब्लिट्ज ब्यूरो
लखनऊ। 5 हजार करोड़ के बकाए और सड़क पर रैश ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ ट्रैफिक महकमा हरकत में आ गया है। ऐसी गाड़ियों की पहचान की जा रही है, जिनके पांच या उससे ज्यादा चालान कट चुके हैं। साथ ही जुर्माना भी अदा नहीं किया है। ऐसे लोगों के लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे और आरसी को ब्लैकलिस्ट किया जाएगा, ताकि ऐसे वाहन सड़क पर न चल सकें। यह प्रक्रिया शुरू भी हो चुकी है। अब तक 3 लाख गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन और 58 हजार 893 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने के लिए पहचान की गई है।
यातायात निदेशालय ने परिवहन विभाग को इसी महीने इसकी सूची भेजी है। इस सूची में उन लोगों के वाहन शामिल हैं, जिनके 5 या 5 से ज्यादा चालान होने के बाद भी चालान की राशि जमा नहीं की गई। यातायात निदेशालय के अनुरोध पर परिवहन विभाग ने आरसी और डीएल सस्पेंड करने की प्रक्रिया शुरू भी कर दी है।
एडीजी यातायात के. सत्यनारायण के अनुसार, प्रदेश में चालान की बकाया राशि हजारों करोड़ में है। यह राशि उन वाहन चालकों और मालिकों से संबंधित है, जिन्होंने बार-बार नियम तोड़े और चालान की राशि जमा नहीं की। यातायात पुलिस ने इस स्थिति को गंभीरता से लिया है। अब सख्त कार्रवाई की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं।
इस कार्रवाई के तहत, जिन वाहनों के 5 या उससे अधिक चालान बकाया हैं, उनकी पहचान की जा रही है। इन वाहनों की आरसी को ब्लैकलिस्ट किया जाएगा, जिससे वे सड़क पर कानूनी रूप से नहीं चल सकेंगे।
साथ ही, ऐसे चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस को भी निरस्त किया जाएगा, जो बार-बार नियम तोड़ते पाए गए हैं। यातायात निदेशालय ने परिवहन विभाग को इस महीने एक विस्तृत सूची सौंपी है, जिसमें 3 लाख 1 हजार 410 गाड़ियों और 58 हजार 893 ड्राइविंग लाइसेंस धारकों के नाम शामिल हैं। 2021 में कुल 67 लाख वाहनों के चालान हुए थे। तब चालान की कुल राशि 867 करोड़ रुपए थी। अब तक 1 हजार 6 ड्राइविंग लाइसेंस व 3 हजार 964 आरसी को सस्पेंड या निरस्त किया जा चुका है।





























