ललित दुबे
वाशिंगटन। अमेरिका के भारत के लिए नामित राजदूत सर्जियो गोर ने कहा है कि उनका देश भारत के साथ अपने संबंधों को महत्व देता है। गोर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की।
मुलाकात के बाद गोर ने कहा, मैंने प्रधानमंत्री मोदी से एक शानदार मुलाकात की। हमने द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की, जिनमें रक्षा, व्यापार और तकनीक शामिल हैं। हमने दुर्लभ खनिजों के महत्व पर भी बात की। राष्ट्रपति ट्रंप प्रधानमंत्री मोदी को एक महान और निजी मित्र मानते हैं। उन्होंने कहा, अमेरिका भारत के साथ अपने संबंधों को बहुत महत्व देता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्या कहा?
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा, अमेरिका के भारत में नामित राजदूत सर्जियो गोर का स्वागत करके खुशी हुई। मुझे भरोसा है कि उनके कार्यकाल में भारत-अमेरिका की व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूती मिलेगी।
गोर ने कहा, हमने विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल और विदेश सचिव विक्रम मिस्री के साथ बेहतरीन बैठकें कीं। वहीं, गोर से मुलाकात पर जयशंकर ने कहा, नई दिल्ली में अमेरिका के नामित राजदूत सर्जियो गोर से मिलकर प्रसन्नता हुई। भारत-अमेरिका संबंधों और इसके वैश्विक महत्व पर चर्चा हुई। उन्हें उनकी नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं।