ब्लिट्ज ब्यूरो
पटना। बिहार की राजधानी पटना स्थित पीएमसीएच अस्पताल में 4315 नए पदों पर बहाली की जाएगी। पटना जू में फिर से टॉय ट्रेन चलाई जाएगी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में ये फैसले लिए गए। बैठक में कुल 36 एजेंडों पर मुहर लगाई गई। परिवहन विभाग में भी लिपिक के 102 पदों के सृजन को मंजूरी दी गई है। इसके साथ ही बिहार सरकार ने खरीद नीति में बड़ा बदलाव किया है। इसके तहत अब टेंडर में बिहारी कंपनियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
9.88 करोड़ के बजट को मंजूरी
राजधानी पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान में बंद पड़ी टॉय ट्रेन को फिर से शुरू किया जाएगा। इसके लिए नीतीश सरकार ने 9.88 करोड़ के बजट को मंजूरी दी है। दानापुर रेल मंडल नया ट्रैक बिछाकर चार कोच वाली टॉय ट्रेन शुरू करेगा। बता दें कि पटना जू में 1977 से टॉय ट्रेन चल रही थी, जिसे साल 2015 में बंद कर दिया गया था।































