ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन ने एसओएफ, आईईओ 2024 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। यह परीक्षा कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों के लिए थी और इसे 8 नवंबर, 2024 को देश भर के कई परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया था। अगर आपने यह परीक्षा दी थी, तो अपना रिजल्ट एसओएफकी ऑफिशियल वेबसाइट sofworld.org पर देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें या फिर डायरेक्ट लिंक का भी सहारा ले सकते हैं। फाइनल रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक भी उपलब्ध है।
रिजल्ट कैसे चेक करें?
एसओएफ की आधिकारिक वेबसाइट sofworld.org पर जाएं। होम पेज पर दिए गए ‘एसओएफ आईईओ फाइनल रिजल्ट 2024’ लिंक को क्लिक करें। इसके बाद एक नया पेज खुलने पर निर्धारित जगह लॉग इन डिटेल्स को भरकर ‘सब्मिट’ पर क्लिक करें। इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन आएगा, जिसे ध्यान से चेक करके पेज डाउनलोड करें। भविष्य की जरूरत के लिए एक प्रिंटआउट निकालकर भी अपने पास रख सकते हैं।
कक्षा 1 और 2 के विजेताओं और हर कक्षा के टॉपर को पहले लेवल के अवार्ड्स / स्कॉलरशिप मिलेंगे। कक्षा 3 से 12 तक के दूसरे लेवल के विजेताओं को इंटरनेशनल और जोनल अवार्ड्स / स्कॉलरशिप मिलेगी। इसके अलावा हर विजेता परीक्षा के लिए एक ही अवार्ड / स्कॉलरशिप मिलेगी । केवल सबसे ज्यादा स्कोर वाले विजेता अवार्ड / स्कॉलरशिप के पात्र होंगे।