ब्लिट्ज ब्यूरो
लखनऊ। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में कैंसर का इलाज अत्याधुनिक तकनीक पीईटी/सीटी-निर्देशित रोबोटिक बायोप्सी से होगा। इससे शरीर में मौजूद कैंसरग्रस्त गांठ या संदिग्ध हिस्से से ऊतक का सटीक नमूना लिया जा सकेगा। न्यूक्लियर मेडिसिन विभाग के स्थापना दिवस कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष डॉ. प्रकाश सिंह ने यह बात कही।
कमांड हॉस्पिटल के न्यूक्लियर मेडिसिन विभाग के प्रमुख डॉ. अनुराग जैन ने बताया कि पारंपरिक बायोप्सी में सीटी या अल्ट्रासाउंड के अनुसार सैंपल लिया जाता है। इसमें कई बार छोटे या गहराई में स्थित ट्यूमर छूट जाते हैं। पीईटी/सीटी-निर्देशित रोबोटिक बायोप्सी में एटॉमिक इमेजिंग और रोबोटिक तकनीक का मेल होता है। इससे उच्च चयापचय गतिविधि वाले घावों का पता लगाकर रोबोटिक आर्म सटीक तरीके से सुई पहुंचाता है।