ब्लिट्ज ब्यूरो
द्रास (करगिल)। इंडियन आर्मी ने अपनी दो इंफेंट्री ब्रिगेड को ‘रूद्र ब्रिगेड’ में तब्दील कर दिया है और ये दोनों ही बॉर्डर पर तैनात हैं। सूत्रों के मुताबिक इनका वेलिडेशन चल रहा है। इन्हें बनाने की प्रक्रिया वैसे तो ऑपरेशन सिंदूर से पहले शुरू कर दी थी लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के बाद इनमें तेजी लाई गई।
क्या है ‘रुद्र ब्रिगेड’?
कारगिल वॉर मेमोरियल से आर्मी चीफ ने कहा कि रुद्र के रूप में नई ऑल आर्म्स ब्रिगेड्स का गठन किया जा रहा है जिनमें इंफेंट्री, मैकेनाइज्ड इंफेंट्री, टैंक, तोप यूनिट, स्पेशल फोर्सेस और अनमैन्ड एरियल सिस्टम जैसे फाइटिंग कंपोनेंट को एक साथ मिलाया गया है। इन्हें विशेष रूप से तैयार किए गए लॉजिस्टिक्स सपोर्ट और कॉम्बेट सपोर्ट मिलेगा।
आईबीजी की तर्ज पर बनाया गया
दरअसल आर्मी में इंटीग्रेटेड बैटल ग्रुप (आईबीजी) बनाने का प्रस्ताव काफी वक्त से लंबित है। इसके प्रस्ताव में भी सभी आर्म्स को एक साथ रखकर बैटल ग्रुप तैयार करना था। अभी ये तो नहीं हो पाया है लेकिन ‘रूद्र ब्रिगेड’ लगभग उसी तर्ज पर आर्मी ने तैयार की है। हालांकि ये आईबीजी नहीं है क्योंकि आईबीजी ब्रिगेड से ज्यादा बड़ी और डिविजन से छोटी होती।