ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। विदेश में पढ़ने के लिए स्कॉलरशिप काफी ज्यादा मददगार साबित होती हैं, क्योंकि इनसे आर्थिक बोझ काफी ज्यादा कम हो जाता है। इसी कड़ी में द एजुकेशन टेस्टिंग सर्विस-टीओईएफएल ने ‘नेशनल इंडियन स्टूडेंट एंड एलुमनी यूनियन’ के साथ मिलकर भारतीयों के लिए स्कॉलरशिप का एलान किया है। भारतीय छात्रों के लिए लॉन्च की गई स्कॉलरशिप का नाम ‘यूके-इंडिया टीओईएफएल स्कॉलरशिप’ है। यूएस मिशन ने 2.5 लाख एडिशनल वीज़ा अप्वाइंटमेंट को मंजूरी दी है।
इस स्कॉलरशिप को भारतीय छात्रों के टीओईएफएल स्कोर के आधार पर दिया जाएगा। कुल मिलाकर 10 छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाएगी। स्कॉलरशिप के लिए चुने जाने वाले हर एक उम्मीदवार को 2.5 लाख रुपये दिए जाएंगे। स्कॉलरशिप की टोटल अमाउंट 25 लाख रुपये है। ‘यूके-इंडिया टीओईएफएल स्कॉलरशिप’ उन भारतीय छात्रों को दी जाएगी, जो ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी में अंडरग्रेजुएट या पोस्टग्रेजुएट कोर्स की पढ़ाई करना चाहते हैं। इस तरह भारतीय छात्रों के पास ब्रिटेन में पढ़ने का सुनहरा मौका है।
स्कॉलरशिप के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटीरिया
आईडीपी की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, ‘यूके-इंडिया टीओईएफएल स्कॉलरशिप’ पाने के लिए छात्रों को कुछ शर्तें भी पूरी करनी होंगी। सबसे पहले आवेदक को टीओईएफएल एग्जाम में 150 में से कम से कम 75 स्कोर होने चाहिए। दूसरा आवेदक का ब्रिटेन की वार्विक यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के लिए चुना जाना जरूरी है। ये स्कॉलरशिप 2024 के ऑटम/फॉल इनटेक से शुरू हो रहे कोर्सेज के लिए है।
जिन छात्रों को यह स्कॉलरशिप दी जाएगी, उन्हें अपनी पढ़ाई के दौरान टीओईएफएल स्टूडेंट एम्बेसडर बनना होगा। इसका मतलब है कि आपको टीओईएफएल के बारे में लोगों को बताना होगा, उनके कार्यक्रमों में शामिल होना होगा, ब्लॉग लिखने होंगे, वीडियो बनाकर अपना एक्सपीरियंस शेयर करना होगा और दूसरे देशों के छात्रों से मिलना-जुलना होगा।
कैसे करना है स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई?
स्टूडेंट्स को idp.com पर जाकर अपनी ETS ID सब्मिट करनी होगी, जिससे एप्लिकेशन प्रोसेस की शुरुआत हो जाएगी। एजिलिबिलिटी चेक: ईटीएस आईडी देने के बाद, जिन छात्रों के 75 या उससे ज्यादा अंक होंगे, उन्हें अपनी 12वीं और ग्रेजुएशन की मार्कशीट देनी होगी। साथ ही उन्हें 500 शब्दों का एक निबंध भी लिखना होगा, जिसका विषय है ‘क्रिएटिंग ए सोशल इंपैक्ट विद ए यूके बेस्ड एजुकेशन ” इस निबंध में आपको यह बताना होगा कि इंग्लैंड में पढ़ाई करके आप समाज के लिए क्या करेंगे। इसके अलावा, आपको अपनी उपलब्धियों के बारे में भी जानकारी देनी होगी।
मूल्यांकन प्रक्रिया : जमा किए गए निबंध और सभी पर्सनल और अकेडमिक डिटेल्स को चेक किया जाएगा, ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि वे एलिजिबिलिटी क्राइटीरिया का पालन कर रहे हों।
सेलेक्शन नोटिफिकेशन : ईटीएस इंडिया के जरिए 10 छात्रों का सेलेक्शन किया जाएगा, जिनकी जानकारी उन्हें मिल जाएगी।
यह स्कॉलरशिप आपकी पढ़ाई का खर्च उठाने में मदद करेगी। इससे आप अपनी ट्यूशन फीस, किताबें, रहने-खाने का खर्च और आने-जाने का खर्च उठा सकेंगे। स्कॉलरशिप के लिए चुनाव नेशनल इंडियन स्टूडेंट एंड एल्यूमिनी यूनियन’ और वार्विक यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधियों की एक समिति द्वारा किया जाएगा। अगर आपको इस स्कॉलरशिप के बारे में और जानकारी चाहिए या फिर आवेदन करना है, तो आप आईडीपी और वार्विक यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।