ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। एफडी में निवेश करना काफी लोग सुरक्षित मानते हैं। इसका कारण है कि इसमें शेयर मार्केट की तरह गिरावट का डर नहीं रहता। निवेशकों को एक फिक्स ब्याज के साथ रिटर्न मिलता है। वहीं काफी निवेश ऐसे भी होते हैं जो निवेश पर रिस्क नहीं लेना चाहते। इस कारण भी उनके लिए एफडी एक बेहतर ऑप्शन होता है।
कई बैंक एफडी पर अच्छा रिटर्न दे रहे हैं। बात अगर सीनियर सिटीजन की करें तो उन्हें आम निवेशकों के मुकाबले ज्यादा ब्याज मिलता है। इस कारण भी सीनियर सिटीजन एफडी में निवेश करना पसंद करते हैं। अभी कुछ बैंक सीनियर सिटीजन (60 साल से ज्यादा के लोग) को 3 साल की एफडी पर 8 फीसदी से ज्यादा तक ब्याज ऑफर कर रहे हैं।
टैक्स में मिलता है लाभ
सीनियर सिटीजन को एफडी में निवेश पर इनकम टैक्स में छूट भी मिलती है। सीनियर सिटीजन इनकम टैक्स एक्ट 1961 की धारा 80सी के तहत एफडी में निवेश करने पर इनकम टैक्स में 1.50 लाख रुपये तक की कटौती का लाभ ले सकते हैं। हालांकि यह छूट उन्हीं एफडी पर मिलती है जिनका लॉकइन पीरियड 5 साल का होता है।
कौन बैंक दे रहा कितना ब्याज
तीन साल की एफडी पर कई बैंक सीनियर सिटीजन को अच्छा ब्याज ऑफर कर रहे हैं। यह ब्याज दर 8 फीसदी से ज्यादा तक है। इन बैंकों में प्राइवेट सेक्टर से लेकर पब्लिक सेक्टर तक के बैंक शामिल हैं।
एक्सिस बैंक: प्राइवेट सेक्टर का यह बैंक सीनियर सिटीजन को सालाना 7.6 फीसदी की ब्याज दर ऑफर कर रहा है। अगर आप इस बैंक में एक लाख रुपये की एफडी कराते हैं तो एक साल में 1,07,819 रुपये मिलेंगे। वहीं तीन साल तक निवेश पर 1,25,340 रुपये मिलेंगे।
बंधन बैंक: बंधन बैंक भी सीनियर सिटीजन को एफडी पर अच्छा रिटर्न दे रहा है। यह बैंक निवेशकों को सालाना 7.75 फीसदी की ब्याज दर ऑफर कर रहा है। इस बैंक में एक लाख रुपये की एफडी कराने पर एक साल बाद 1,07,978 रुपये मिलेंगे। वहीं एफडी तीन साल तक रखने पर 1,25,895 रुपये मिलेंगे।
आरबीएल बैंक: प्राइवेट सेक्टर का यह बैंक सीनियर सिटीजन को 8 फीसदी की सालाना ब्याज ऑफर कर रहा है। एक आप इस बैंक में एक लाख रुपये एक साल के लिए निवेश कर रहे हैं तो 1,08,243 रुपये मिलेंगे। वहीं तीन साल में यह निवेश बढ़कर 1,26,824 रुपये हो जाएगा।
डीसीबी बैंक: यह बैंक सीनियर सिटीजन को एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है। इस बैंक की सालाना ब्याज दर 8.05 फीसदी है। इस बैंक में एक लाख रुपये की एफडी कराने पर एक साल बाद यह रकम 1,08,296 रुपये हो जाएगी। वहीं तीन साल की एफडी पर यह रकम बढ़कर 1,27,011 रुपये हो जाएगी।