ब्लिट्ज ब्यूरो
पुष्कर। पुष्कर के रेतीले घोरों पर इस बार एक ही नाम गूंज रहा है शाहबाज। ढोल-नगाड़ों की थाप, ऊंटों की घंटियां और घोड़ों की टापों के बीच जब चंडीगढ़ के गैरी गिल अपने इस शानदार घोड़े के साथ मेला मैदान में उतरे, तो पूरा पंडाल ठहर गया।
लोगों की नजरें शाहबाज पर टिक गईं 15 करोड़ रुपये की कीमत, ढाई साल की उम्र में बन गया शो-वर्ल्ड का चैंपियन। गैरी गिल मुस्कराते हुए बताते हैं शाहबाज कई नेशनल शो जीत चुका है, और ब्रीडिंग के लिए इसकी डिमांड जबरदस्त है। एक बार कवरिंग के लिए ही 2 लाख रुपये तक फीस मिलती है। 65 इंच लंबा, रेशमी कोट, चौड़ा सीना और तेज चाल वाला शाहबाज अपनी रॉयल ब्रीड और शाही लुक के लिए पहचाना जाता है। भीड़ में मौजूद बच्चे से लेकर विदेशी टूरिस्ट तक, हर कोई बस एक बार मोबाइल निकालकर उसकी तस्वीर लेने से खुद को रोक नहीं पाता।
गैरी गिल ने बताया अब तक 9 करोड़ रुपये तक के ऑफर आए हैं, लेकिन मैं इसे 15 करोड़ से कम में नहीं बेचूंगा। यह सिर्फ एक घोड़ा नहीं, हमारी सालों की मेहनत, प्यार और प्राइड का नतीजा है। गैरी के साथ इस बार 40 से ज़्यादा घोड़े पुष्कर पहुंचे हैं दबंग, भारत ध्वज, नागेश्वर जैसे नाम भी चर्चा में हैं, लेकिन शाहबाज की बात ही कुछ और है। जहां भी वो कदम रखता है, वहां कैमरे खुद-ब-खुद घूम जाते हैं।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. सुनील घीया के अनुसार अब तक 3021 पशु दर्ज हो चुके हैं- इनमें 2102 घोड़े, 917 ऊंट, और 1-1 गौवंश व भैंस शामिल हैं। रविवार को एक ही दिन में 1500 से ज़्यादा घोड़ों की आवक दर्ज की गई।
खुले आसमान के नीचे लाखों-करोड़ों का व्यापार चल रहा है, मोलभाव की आवाजें हर कोने में गूंज रही हैं। शाम ढलते जैसे ही शाहबाज को एरिना में दौड़ाया गया, लोगों ने मोबाइल की फ्लैशलाइट्स ऑन कर दीं। एक विदेशी पर्यटक बोला, यह घोड़ा किसी मूवी स्टार जैसा लग रहा है। गैरी बोले, क्यों नहीं। शाहबाज किसी हीरो से कम थोड़े है।
नगीना ने लूटी महफिल, 1 करोड़ तक पहुंची बोली
पुष्कर में इन दिनों पशुप्रेमियों की नजरें मारवाड़ी नस्ल की चमचमाती घोड़ी नगीना पर हैं। इस घोड़ी ने अपने शाही ठाठ, चाल और रौब से सबको मोहित कर लिया है। मात्र 31 महीने की उम्र में ही नगीना शो ग्राउंड्स की स्टार बन चुकी है। पांच हॉर्स शो में यह ‘विनर’ रह चुकी, जहां लाखों घोड़ों में से वह शीर्ष पर रही। अब तक इस घोड़ी की कीमत एक करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है।































