ब्लिट्ज ब्यूरो
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में जिला प्रशासन ने अनूठी पहल की है। महिला सशक्तिकरण और महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए ‘शक्ति दीदी’ की शुरुआत की गई है, इस योजना के तहत महिलाओं को पेट्रोल पंप पर फ्यूल डिलीवरी वर्कर के रूप में काम करने का अवसर दिया गया है।
शहर के ईदगाह स्थित सुविधा पेट्रोल पंप से इस योजना की शुरुआत की गई है। कलेक्टर रुचिका चौहान ने मीना जाटव को ‘शक्ति दीदी’ योजना की जैकेट पहनाई। कलेक्टर ने पेट्रोल पंप पर ‘शक्ति दीदी’ के साथ ग्राहक की गाड़ी में स्वयं भी पेट्रोल डाला। इसके साथ ही महिलाओं से बातचीत कर उनकी हौसला अफजाई भी की। बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशा के अनुरूप महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से कलेक्टर रुचिका चौहान ने यह पहल की है।
महिलाओं को मिलेगी सुरक्षा
पेट्रोल पंप पर काम करने वाली महिलाओं को को प्रशिक्षण, वेतन, बीमा, और भविष्य निधि जैसी सुविधाएं मिलेंगी। महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस गश्ती और निगरानी का प्रबंध रहेगा। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने सभी शक्ति दीदियों को आश्वस्त किया है कि पुलिस द्वारा उनकी सुरक्षा व सुविधा का पूरा ध्यान रखा जायेगा। पास के थाने के गश्ती और बीट स्टाफ के फोन नम्बर महिला वर्कर को उपलब्ध कराए जाएंगे। प्रथम चरण में ग्वालियर शहर के 5 पेट्रोल पंप चुने गए हैं, जहां पर शुरुआत में एक-एक महिला फ्यूल डिलिवरी वर्कर की भूमिका निभाएंगी।
कंपनियों को दिए निर्देश
कलेक्टर रुचिका चौहान ने पेट्रोलियम कंपनियों के प्रतिनिधियों एवं पेट्रोल पंप संचालकों से भी कहा कि वे योजना के तहत काम करने वाली महिला फ्यूल डिलिवरी वर्कर को अच्छा प्रशिक्षण दिलाएं जिससे उन्हें काम करने में किसी तरह की परेशानी न हो।