ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने गोल्ड लोन लेने वालों को बड़ी राहत दी है। रिजर्व बैंक ने सोने के लोन के नियमों में बदलाव किया है। इससे सोना गिरवी रखकर लोन लेने वाली कंपनियों के शेयरों में उछाल आया है। मुथूट फाइनेंस, मणप्पुरम फाइनेंस और आईआईएफएल फाइनेंस के शेयर 2 से 7% तक बढ़ गए।
रिजर्व बैंक ने 2.5 लाख रुपये से कम के सोने के लोन के लिए लोन टू वैल्यू (एलटीवी) अनुपात की सीमा बढ़ा दी है। एलटीवी का मतलब है कि आप सोने की कीमत का कितना प्रतिशत लोन के रूप में ले सकते हैं। पहले यह सीमा 75% थी, जिसे अब बढ़ाकर 85% कर दिया गया है। इसका मतलब है कि अगर आपके पास 1 लाख रुपये का सोना है तो आप अब 85,000 रुपये तक का लोन ले सकते हैं।
कितनी आई शेयर में तेजी?
मुथूट फाइनेंस का शेयर 6.70% की तेजी के साथ 2446.70 रुपये पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान इसमें 7.73 फीसदी की तेजी आ गई थी। वहीं मणप्पुरम फाइनेंस का शेयर 5.63% की तेजी के साथ 247.60 रुपये पर बंद हुआ था। दिन में इसमें 6 फीसदी तक की तेजी आई थी। इसी प्रकार आईआईएफएल फाइनेंस का शेयर 5.18% की बढ़त के साथ 451.05 रुपये पर बंद हुआ था।





























