Site icon World's first weekly chronicle of development news

राम मंदिर के 500 साल की संघर्ष गाथा पर डाक्यूमेंट्री की शूटिंग पूरी

Grand preparations underway for flag hoisting at Ram Temple, trial underway
ब्लिट्ज ब्यूरो

अयोध्या। राम मंदिर के शिखर पर पीएम मोदी के कर-कमलों से ध्वजारोहण कार्यक्रम की शूटिंग के साथ 500 साल के संघर्ष की गाथा को प्रस्तुत करने वाली डाक्यूमेंट्री फिल्म की शूटिंग का काम पूरा हो गया है। इसका निर्माण राम मंदिर ट्रस्ट करवा रहा है जिसकी जिम्मेदारी पुणे की टीवी सीरियल बनाने वाली कंपनी को सौंपा गया।
निर्माता और निर्देशक एकनाथ सतपुरकर ने बताया कि अब इसके पोस्ट प्रोडक्शन का काम अगले माह से शुरू हो जाएगा। इसके स्क्रिप्ट, संगीत, टाइटल सांग और भजन आदि डालने के साथ संपादन का काम पूरा किया जाएगा जिसमें 5 माह का समय लग सकता है। इस फिल्म में मंदिर के संघर्ष से लेकर उसके भव्य निर्माण का पूरा लेखा जोखा लोगों को दिखाया जाएगा। इसका प्रजेंटेशन श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से बनाए जा रहे अंतरराष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में किया जाएगा।
सतपुरकर ने बताया कि इसे 12 टेराबाइट से अधिक डाटा में शूट किया गया है। इसलिए 6 चैप्टर में रिलीज किया जाएगा । प्रत्येक चैप्टर में खास पहलुओं को दिखाया जाएगा जो इस प्रकार रहेंगे –
पहले चैप्टर में मंदिर का इतिहास रहेगा
दूसरे चैप्टर में मंदिर आंदोलन को विस्तार में लिया जाएगा
तीसरे में मंदिर की कानूनी लड़ाई को दिखाया जाएगा
चौथे में पुरातात्विक साक्ष्य आर्कियोलॉजिकल सर्वे
पांचवें में मंदिर निर्माण का तकनीकी विवरण
छठे चैप्टर में रामलला, राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा और ध्वजारोहण कार्यक्रम

170 लोगों के इंटरव्यू रहेंगे
राम मंदिर की डॉक्यूमेंट्री तैयार करने में इससे जुड़े 170 विशिष्ट लोगों के इंटरव्यू भी रिकॉर्ड किए गए है। इनमें संत- महंत, राजनेता, कारसेवक, पूर्व मंत्री, प्रमुख पत्रकार और प्रमुख धर्माचार्य शामिल हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ का लंबा इंटरव्यू है। इसके अलावा मुरली मनोहर जोशी, महंत नृत्य गोपाल दास, साध्वी उमा भारती, साध्वी ऋतंभरा, विनय कटियार और आंदोलन में प्रमुख भूमिका निभाने वाले कारसेवकों के परिवारीजन शामिल हैं।
काम्पैक्ट संस्करण भी बनेगा
6 चैप्टर के निर्माण के बाद एक कॉम्पेक्ट चैप्टर भी बनेगा जिसमे सभी के मुख्य अंशों को समाहित कर स्टोरी के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा ।
नामी संगीतकारों और गायकों का लेंगे सहयोग
शूटिंग पूरी होने के बाद अब इसके पोस्ट प्राडक्शन के कार्य मे 6 माह का समय लग सकता है। इसको आकर्षक, तथ्यपरक और लोकप्रिय मधुर संगीत को समाहित करने के लिए देश के जाने-माने गायकों व संगीतकारों का सहयोग लिया जाएगा।

Exit mobile version