ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। स्विगी ने अपने फूड डिलीवरी व्यवसाय के लिए प्लेटफॉर्म शुल्क को 12 रुपये से बढ़ाकर 15 रुपये कर दिया है। यह शुल्क उन क्षेत्रों में बढ़ा है, जहां मांग में वृद्धि देखी जा रही है। 14 अगस्त के आसपास इसे 14 रुपये किया गया था पर अब एक रुपये और बढ़ा दिया गया। 15 रुपये के शुल्क में वस्तु एवं सेवा कर यानी जीएसटी भी शामिल है।
जोमैटो ने कहा, ऑर्डर वॉल्यूम में वृद्धि के कारण फीस बढ़ाई गई है। जोमैटो ने एप पर सूचना देते हुए बताया कि यह फीस जोमैटो के संचालन के लिए बिल चुकाने में मदद करती है।