ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई। अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ‘आज की रात’ डांस नंबर के बाद अब अजय देवगन स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘रेड 2’ के डांस नंबर ‘नशा’ के साथ जादू चलाने को तैयार हैं। फिल्म का गाना रिलीज हो चुका है। अभिनेत्री ने बताया कि यह एक ऐसा ट्रैक है, जिसकी हर बीट आपको पसंद आएगी और यहां तक कि गाने की पहली बीट ही आपको अपनी ओर खींच लेगी।
अभिनेत्री ने बताया कि ‘नशा’ में कुछ आकर्षण है और यह एक ऐसा ट्रैक है जो आपको पसंद आएगा। अभिनेत्री ने आगे बताया, गाने की एनर्जी, म्यूजिक सब कुछ मिलकर इसे शानदार बनाते हैं। मेरे पिछले गाने ‘आज की रात’ को मिले प्यार के बाद, मैं दर्शकों को यह अनुभव कराने के लिए उत्साहित हूं।